January 29, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
Uncategorized समाचार

आगराः ताजनगरी निवासी श्री राजीव कुमार शिवहरे का निधन; उठावनी 21 मई को शाम 5 बजे से

आगरा।
आगरा में ताजनगरी फेस-1 निवासी श्री राजीव कुमार शिवहरे ‘राजू’ (पुत्र स्व. श्री मंगली प्रसाद शिवहरे) का निधन हो गया है। वह 48 वर्ष के थे। मूल रूप से माधोगढ़ (जालौन) निवासी श्री राजीव कुमार शिवहरे पिछले करीब 10-12 वर्षों से परिवार के साथ आगरा मे रह रहे थे। परिजनों ने बताया कि इन दिनों वह राजस्थान में एक प्राइवेट नौकरी कर रहे थे जहां 14 मई को उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया। परिवारीजन उन्हें गंभीर हालत में आगरा लेकर आए। पहले विभव नगर स्थित एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया, वहां दो दिन में हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें एसएन इमरजेंसी लाया गया। मंगलवार, दिनांक 20.05.2025 को एसएन इमरजेंसी में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। देर शाम उनकी अंत्येष्टि की गई। उनकी उठावनी बुधवार, दिनांक 21.05.2025 को शाम 5 बजे से 6 बजे तक ताजनगरी फेस-1 स्थित उनके निवास पर होगी।
शोकाकुलः-
रेखा शिवहरे (पत्नी), संस्कार शिवहरे (पुत्र)
रामकेश शिवहरे (भाई)
प्रथम शिवहरे, पार्थ शिवहरे, अनंत शिवहरे, वेदांश शिवहरे (भतीजे)
निवासः- ईडब्लूएस-133, ताजनगरी फेस-1, शिल्पग्राम रोड, आगरा।
संपर्कः- 6395573831; 8433194286; 8800634473

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video