August 2, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
बिज़नेस समाचार

आगराः धूमधाम से हुआ रवि गुप्ता की तीसरी फैक्ट्री का उद्घाटन; Hi-Steel ceiling private limited; मैटल सीलिंग के आकर्षक उत्पादों का नया केंद्र

आगरा।
फॉल सीलिंग के उत्कृष्ट, आधुनिक और नवोन्मेषी उत्पादों के चलते खास पहचान बना चुके श्री रवि गुप्ता (शिवहरे) ने अपनी नई फैक्ट्री ‘Hi-Steel ceiling private limited’ का उदघाटन धूमधाम से किया।
बुधवार को ‘सी-25, साइट-सी, इंडस्ट्रीयल एरिया, सिकंदरा, आगरा’ में प्रतिष्ठित अधिवक्ता एडवोकेट चंद्रप्रकाश जादौन ने रवि गुप्ता के साथ लाल-रिबन काटकर फैक्ट्री का विधिवत उदघाटन किया। रवि गुप्ता की मूल कंपनी ‘पीआर प्रोडक्ट’ की यह तीसरी फैक्ट्री है। पहली फैक्ट्री बोदला और दूसरी फैक्ट्री इंडस्ट्रीयल एरिया में ही आरसीएम कालेज के पास है जहां फॉल सीलिंग के एक से बढ़कर एक उत्पाद पहले से तैयार किए जा रहे हैं। पीआर प्रोडक्ट के उत्पादों की गुणवत्ता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोक निर्माण विभाग (दिल्ली), केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्लूडी) और इंजीनियर इंडिया लिमिटेड जैसे सरकारी उपक्रम अपने प्रोजेक्ट्स में इनके उत्पादों का उपयोग करते है। होटल्स, मॉल, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का निर्माण करने वाली बड़ी प्राइवेट कंपनियां भी पीआर प्रोडक्ट के फॉल सीलिंग उत्पादों को ही प्राथमिकता देती हैं। और तो और, महानगरों में अब लोग अपने घरों में भी मेटल फॉल सीलिंग का उपयोग कर रहे हैं।

रवि गुप्ता ने 25 वर्ष पूर्व इस व्यवसाय की नींव रखी और कड़ी मेहनत से उसे इस मुकाम तक लाए हैं। अब उनके युवा पुत्र प्रथम गुप्ता नए विजन और नई सोच से व्यवसाय को सफलता की नई बुलंदी पर पहुंचा रहे है। ‘Hi-Steel ceiling private limited’ प्रथम गुप्ता का ही सपना है जो मैटल फॉल सीलिंग के शानदार उत्पाद बनाती है जिसका उपयोग मुख्यतः ऑफिस, लॉबी, मॉल, शोरूम, कॉरीडोर, रेलवे स्टेशन आदि की अंतर्सज्जा में किया जाता है। Hi-Steel ceiling private limited मैटल फॉल सीलिंग के अलावा बफल सीलिंग सिस्टम, विभिन्न आकार और आकृति के ओपन सेल सीलिंग भी उपलब्ध कराती है।

रवि गुप्ता की दूसरी कंपनी भी है ‘ए टु जेड’ जो वॉल पैनल, वॉल पेपर, पीवी शीट, आर्टिफिशियल ग्रास, मैटल आर्ट, वर्टिकल गार्डन समेत होम इंटीरियर और आर्किटेक्ट से जुड़े अन्य उत्पादों की ट्रेडिंग करती है। प्रथम गुप्ता ने बताया कि कंपनी की प्रगति सिर्फ और सिर्फ श्री रवि गुप्ता की मेहनत का नतीजा है, इसीलिये तीसरी फैक्ट्री के उदघाटन के लिए उनके जन्मदिन को चुना गया। उदघाटन के बाद रवि गुप्ता ने केक भी काटा। सभी ने रवि गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान एडवोकेट वीरेंद्र जादौन, एडवोकेश मुनेंद्र जादौन (भाजपा नगर उपप्रधान), एडवोकेट सुमेंद्र जादौन, श्री राहुल चतुर्वेंदी, श्री हेमन्त प्रजापति की उपस्थिति विशेष रही। राधाकृष्ण मंदिर (शिवहरे समाज) के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, महासचिव मुकुंद शिवहरे, शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू, दीपक शिवहरे (आरती होटल), शिवहरे समाज एकता परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता, निरंजन गुप्ता (गायज एंड गर्ल्स, न्यू आगरा), अतुल शिवहरे (मेडिकल), सुगम शिवहरे लवली (भाजपा) समेत खासी संख्या में शिवहरे समाजबंधु, मित्रगण, व्यावसायिक-संबंधी, रिश्तेदार और परिवारीजन उपस्थित रहे। सीईओ प्रथम गुप्ता के साथ मनीष गुप्ता, कवि गुप्ता, श्रीमती कविता रवि गुप्ता (अध्यक्ष-शिवहरे महिला मंडल) ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। फैक्ट्री की पहली पूजा रवि गुप्ता ने अपनी बिटिया रानी प्रस्तुति गुप्ता से कराई। सभी ने स्वादिष्ट सहभोज का आनंद लिया।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’

    शिक्षा/करियर, समाचार

    ग्वालियर के श्रेयस शिवहरे ग्लोबल बैंकिंग लीडर ‘citi’ के