August 7, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगराः पत्नी के दस दिन बाद पति का भी प्राण त्यागे; 6 दिसंबर को सुबह उठावनी के बाद साथ होगी तेरहवीं

आगरा।
आगरा में सेक्टर-10 निवासी श्री भगवान स्वरूप गुप्ता (पुत्र स्व. श्री रामनाथ गुप्ता) का आकस्मिक निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे। बेहद दुखद पहलू यह है कि बीती 25 नवंबर को ही उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कमलेश गुप्ता स्वर्गवासी हो गई थीं, जिसके बाद से उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी थी। बुधवार, 6 दिसंबर 2023 को स्व. श्रीमती कमलेश गुप्ता की तेरहवीं होनी थी, लेकिन पत्नी की तेरहवीं से एक दिन पहले मंगलवार, 5 दिसंबर 2023 की शाम 5 बजे श्री भगवान स्वरूप गुप्ता ने भी प्राण त्याग दिए। परिजनों एवं रिश्तेदारों ने गमगीन माहौल में देर रात ताजगंज मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया। उठावनी बुधवार, 6 दिसंबर 2023 को सुबह 9 बजे उनके निवास पर होगी। परिजनों ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चूंकि तेरहवीं के आयोजन को किसी हाल में टाला नहीं जा सकता, लिहाजा बुधवार की दोपहर को स्व. श्रीमती कमलेश गुप्ता के साथ ही श्री भगवान स्वरूप गुप्ता का भी त्रयोदशी संस्कार करना होगा।
शोकाकुल परिवारः-
विकास गुप्ता-सपना गुप्ता (पुत्र-पुत्रवधु)
प्रमोद शिवहरे, जितेंद्र गुप्ता, पंकज गुप्ता, अजय गुप्ता, संजीव गुप्ता (भतीजे)
अंशु गुप्ता (नाती)।
पताः- मकान नंबर-655 (केनरा बैंक के निकट), सेक्टर-10, आवास विकास कालोनी, सिकंदरा, आगरा।
संपर्कः-8126606629

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video