आगरा।
ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को आगरा में शिवहरे समाज की दोनों धरोहरों, दाऊजी मंदिर और राधाकृष्ण मंदिर में सुंदरकांड का संगीयमयी पाठ किया गया। दाऊजी मंदिर में प्राचीन हनुमानजी के समक्ष सुंदरकांड के 03 श्लोक, 02 छंद, 58 चौपाई, 60 दोहों में बिंधे 6241 शब्दों में वर्णित रामभक्त हनुमान की महिमा की संगीतमय प्रस्तुति दी हनुमानभक्त ‘राम’ श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई ने, जिसे सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। वहीं राधाकृष्ण मंदिर में शिवहरे महिलाओं ने सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया।


वैसे तो ज्येष्ठ माह का प्रत्येक मंगलवार ‘बड़ा मंगल’ अथवा ’बुढ़वा मंगल’ के रूप में मनाया जाता है। लेकिन इसमें भी अंतिम मंगलवार का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि इसी दिन हनुमानजी ने पहली बार भगवान राम से भेंट की थी। दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे के परिवार की ओर से इस पावन दिन सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें परिवार के सदस्यों और मित्र-संंबधियों के साथ ही खासी संख्या में शिवहरे समाजबंधु भी उपस्थित रहे। मंदिर में प्राचीन हनुमानजी के दरबार में फूलबंगला सजाया गया था और पूरे परिसर में फूलों की सुंदर सजावट की गई थी। मंदिर के महंत प्रो. रामदास शर्मा ‘रामू पंडितजी’ ने श्री बिजनेश शिवहरे के पुत्र सीए दीपक शिवहरे और पुत्रवधु श्रीमती नेहा शिवहरे से हनुमानजी की पूजा-अर्चना कराई, जिसके बाद सुंदरकांड का शुभारंभ हुआ।


वरिष्ठ भाजपा नेता कुलभूषण गुप्ता रामभाई ने अपनी मधुर वाणी में सुर, लय और ताल के साथ चिर-परिचित अंदाज में सुंदरकांड का ऐसा सुंदर पाठ किया कि सुनने वाले लोग भक्ति के रंग में सराबोर हो गए। राधाकृष्ण मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष रामभाई ने सुंदरकांड की चौपाइयों के बीच-बीच में मधुर फिल्मी गीतों पर बनी भक्ति पैरोडियों से भी लोगों को बांधे रखा। भजन गायक कृष्णा ने रामभाई को सुरों की संगत दी, तो उनके ‘कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप’ के कलाकारों ने साजों की संगत दी। देर रात सुंदरकांड समापन और आरती के पश्चात सभी ने परसादी ग्रहण की।


कार्यक्रम में विधायक श्री विजय शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता, दाऊजी मंदिर के पूर्व अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे, महासचिव श्री आशीष शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्री संतोष गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री नवनीत गुप्ता, सचिव श्री वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, राधाकृष्ण मंदिर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक शिवहरे अस्सो, महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे, उपाध्यक्ष श्री रिषीरंजन शिवहरे समेत दोनों धरोहरों की कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। इनके अलावा श्री धर्मेश शिवहरे (स्टॉकएड एकेडमी), श्री विकास शिवहरे एवं श्री विशाल शिवहरे (विशाल एंटरप्राइज), श्री किशन गुप्ता (मैक्स एसोसिएट), श्री नीरज शिवहरे (त्रिमूर्ति ग्राफिक्स), श्री अजीत शिवहरे, श्री निखिल शिवहरे, श्री सुमित शिवहरे, श्री विकास शिवहरे रामसिया, श्री हरीश शिवहरे गुड़ियल, श्री धीरज शिवहरे समेत खासी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं श्री मुकेश शिवहरे, श्री रवि शिवहरे ‘बॉबी’, श्री अजय शिवहरे ‘अग्गू’, श्री उमंग शिवहरे समेत परिवारीजनों एवं मित्र-संबंधियों ने संभालीं।
Leave feedback about this