April 6, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर

आगरा के अनुज शिवहरे को आईआईएम-रोहतक में मिला एडमिशन; 12वीं के बाद पहले ही प्रयास में IPM-AT परीक्षा में कामयाबी

आगरा।
आगरा में दयालबाग निवासी होनहार छात्र अनुज शिवहरे ने प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान ‘आईआईएम रोहतक’ में एडमिशन लेने का अपना ‘सबसे प्रिय सपना’ साकार कर लिया है। गत वर्ष इंटरमीडियेट की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक लाने वाले अनुज शिवहरे ने ‘आईपीएम एटी-2024’ की कठिन परीक्षा क्वालीफाई कर यह उपलब्धि हासिल की है।
मोबाइल एसेसरीज व्यवसायी श्री नवल शिवहरे एवं श्रीमती प्रीती शिवहरे के पुत्र अनुज शिवहरे ने गत वर्ष सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 96 प्रतिशंत अंक प्राप्त किए थे। यहीं से उन्होंने आईआईएम से पांच साल के ‘इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट’ (आईपीएम) में एडमिशन को अपना लक्ष्य बनाकर ‘आईपीएम एप्टीट्यूट टेस्ट’ (आईपीएम एटी) की तैयारी शुरू कर दी थी। और, पहले ही प्रयास में कामयाबी प्राप्त की। अनुज शिवहरे अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हैं लेकिन अपने मामा एडवोकेट वीरेंद्र गुप्ता शिवहरे को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं। शिवहरेवाणी से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके मामाजी ने कदम कदम पर उनका मार्गदर्शन किया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। आईआईएम में एडमिशन लेने का विचार भी उन्होंने ही दिया था।
अनुज शिवहरे ने आईआईएम रोहतक में आईपीएम कोर्स में एडमिशन लिया है जो पांच साल का एकीकृत प्रबंधन कार्यक्रम है जिसमें उन्हें तीन वर्ष अंडर-ग्रेजुएशन (यूजी) और दो वर्ष पोस्टग्रेजुएशन (यूजी) की मैनेजमेंट स्टडी करनी होगी। आसान भाषा में कहें तो यह एमबीए की डिग्री है जिसमें तीन साल की बीबीए शामिल है।
फिलहाल, अनुज की कामयाबी से पूरा परिवार बहुत खुश है। पिता नवल शिवहरे (पुत्र स्व. श्री रानीबाबू शिवहरे एवं श्रीमती कमला देवी) मूलरूप से ताजगंज के निवासी हैं लेकिन कुछ वर्षों से दयालबाग स्थित सरलाबाग में रहते हैं। शाह मार्केट में उनकी मोबाइल एसेसरीज की दुकान है, वहीं मम्मी श्रीमती प्रीती शिवहरे गृहणी हैं। अनुज की बड़ी बहन सुश्री अंशिका शिवहरे दयालबाग यूनीवर्सिटी से बीएड कर रही हैं। एडवोकेट वीरेंद्र गुप्ता शिवहरे ने भांजे की कामयाबी पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि अनुज ने हमेशा अपनी पढ़ाई पर फोकस रखा है, और अब उन्हे यकीन है कि आईआईएम रोहतक कैंपस में भी वह अपना नाम रोशन करेगा।
बेटियों से हुआ मायके का नाम रोशन
एडवोकेट वीरेंद्र गुप्ता शिवहरे कहते हैं कि बेटियां शादी के बाद भी मायके का नाम रोशन करती हैं, और यह बात हमारे भांजों ने साबित की है। उन्होंने बताया कि उनके तीन भांजें हैं , तीनों ही अपने-अपने क्षेत्र में झंडा बुलंद कर हैं और अपने नाना व मामा का नाम रोशन कर रहे हैं। बड़ा भांजा योगेश गुप्ता ‘भुल्लन’ (पुत्र स्व. श्री गोपालदास गुप्ता एवं श्रीमती विजय लक्ष्मी) सफल व्यवसायी है और उनका ‘कनक टूल्स’ ब्रांड देश-विदेश में प्रसिद्धी पा रहा है। वहीं दूसरा भांजा नितिन शिवहरे (पुत्र श्री अनिल शिवहरे एवं श्रीमती रेनू शिवहरे) एक उभरता हुआ आर्किटेक्ट है जो थाना हरीपर्वत के नवीनीकरण समेत शहर में कई बड़े प्रोजेक्ट कर चर्चा पा चुका है। अब अनुज शिवहरे भी उसी दिशा में अग्रसर है।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में