आगरा।
आगरा के एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट (ACM) राजेश जायसवाल की शुक्रवार सुबह फिरोजाबाद जिल के नगला खंगर इलाके में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर घायल है। हादसा माइल स्टोन-77 के पास 29 अगस्त को सुबह करीब 8:30 बजे हुआ। वह लखनऊ से अपनी क्रेटा कार से आगरा लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, पीछे से आई रोडवेज बस ने अचानक ओवरटेक कर कट मार दिया जिससे कार का बोनट बस के पिछले हिस्से से टकरा गया। कार बुरी तरह डैमेज हो गई। हादसे के बाद ACM और उनके ड्राइवर को सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। ड्राइवर ने बताया कि हादसे के बाद ACM ने घायल हालत में अपनी पत्नी से फोन पर बात भी की थी, लेकिन थोड़ी देर बाद उनकी हालत बहुत बिगड़ गई और सैफई में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है।
2018 में नायब तहसीलदार से प्रमोट होकर पीसीएस अधिकारी बने राजेश जायसवाल मूल रूप से देवरिया के रहने वाले थे। उनका परिवार लखनऊ में रहता है। वह करीब दो वर्षों से आगरा में पोस्टेड थे, वर्तमान कलक्ट्रेट में उनका कार्यालय था, और खुद डीएम कंपाउंड में रहते थे। इससे पहले आगरा की किरावली तहसील में एसडीएम के पद पर भी रह चुके थे। आगरा से पहले वह मैनपुरी में एसडीएम रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही आगरा के प्रशासनिक अमले में शोक की लहर दौड़ गई। आगरा से मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह, डीएम आगरा अरविंद मलप्पा और डीएम मैनपुरी अंजनी कुमार समेत कई अधिकारी इटावा में मोर्चरी पर पहुंचे जहां राजेश कुमार जायसवाल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है। समाचार लिखे जाने तक उनकी उनकी पत्नी और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। राजेश कुमार जायसवाल की पत्नी अल्का जायसवाल गृहणी हैं और उनके तीन बच्चे हैं। दो बेटी और एक बेटा, बड़ी बेटी मेडिकल की तैयारी कर रही है।
आगरा-फिरोजाबाद विधायक (एमएलसी) विजय शिवहरे ने राजेश कुमार जायसवाल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। शिवहरेवाणी से बातचीत में उन्होंने कहा कि आगरा में अक्सर उनसे मिलना होता था, वह ईमानदार और व्यवहारकुशल अधिकारी थे। स्वजातीय होने के चलते मुलाकात में एक विशेष भाव भी रहता था। वहीं शिवहरे समाज एकता परिषद ने भी राजेश कुमार जायसवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की है। गत वर्ष परिषद ने पंचम मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समोरह में उन्हें विशिष्ट अतिथि के रूप पर आमंत्रित किया था। स्वजातीय बच्चों के सम्मान समारोह में आने के लिए वह काफी उत्सुक और उत्साहित थे लेकिन एन मौके पर मुख्यमंत्री के दौरे के चलते वह कार्यक्रम में आ नहीं सके थे।
समाचार
आगरा के एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट राजेश जायसवाल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत; एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट के बाद पत्नी से फोन पर की थी बात
- by admin
- August 29, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4 months ago









Leave feedback about this