आगरा।
रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के तमाम अभियानों के बावजूद आज भी हमारे देश में लगभग 12000 लोग हर साल केवल रक्त की अनुपलब्धता के कारण मर जाते हैं। रक्त का कोई विकल्प होता, हो ही नहीं सकता। यही वजह है कि रक्तदान को मानवता के हित में किए जाने वाले सर्वश्रेष्ठ कार्यों की सूची में सर्वोपरि रखा गया है।

समाजसेविका श्रीमती पूजा शिवहरे गोस्वामी की पहल पर उनकी ‘तेजस्विनी महिला समिति’ ने रविवार को ‘रक्तदान शिविर’ आयोजित कर 25 यूनिट ब्लड एसएन मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक को डोनेट किया। पश्चिमपुरी (सिकंदरा) स्थित ‘हरेकृष्णा वृद्धाश्रम’ में अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर का संचालन एसएन के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने किया। शिविर में 50 से अधिक लोग रक्तदान के लिए पहुंचे थे लेकिन प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत अपर्याप्त हिमोग्लोबिन स्तर, असंतुलित डायबिटीज व थायरॉयड स्तर के आधार पर इनमें से ज्यादातर को रक्तदान के लिए अपात्र पाया गया। 25 महिला-पुरुष ही रक्तदान कर सके।

प्रत्येक रक्तदाता को रक्तदान के उपरांत अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति-पत्र और एसएन ब्लड बैंक की ओर से मैडल व प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। तेजस्विनी महिला समिति ने प्रत्येक रक्तदाता को रक्तदान के उपरांत स-मट्ठा और केले का पौष्टिक सेवन कराया। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट कहे जाने वाले एरिका-पॉम का पौधा गिफ्ट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी प्रसारित किया। अंत में तेजस्विनी महिला समिति की अध्यक्ष पूजा शिवहरे गोस्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चले इस रक्तदान की शिविर की व्यवस्थाओं में समिति की श्रीमती रेनू शिवहरे, रुचि गुप्ता (शिवहरे), सुषमा शिवहरे, प्रीती शिवहरे, कामिनी शिवहरे, पूजा शिवहरे, शिवा जायसवाल, आरती शिवहरे समेत सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने संभाली। समिति ने श्री विष्णु गोस्वामी का विशेष आभार जताया जिनके सक्रिय योगदान से यह पुण्य-कार्य संभव हो सका।









Leave feedback about this