August 6, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

आगरा में पहली बार शिवहरे समाज 19 नवंबर को निकालेगा भगवान सहस्रबाहु की शोभायात्रा; परिचय सम्मेलन को लेकर समाजबंधुओं में जोश और उत्साह

आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज पहली बार अपने आराध्य राजराजेश्वर भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के जन्मोत्सव पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन कर रहा है। यह शोभायात्रा 19 नवंबर को सुबह 9 बजे दीवानी चौराहा स्थित भारत माता की प्रतिमा से शुरू होकर बैंडबाजों के साथ सूरसदन के लिए प्रस्थान करेगी जहां प्रथम कलचुरी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया है। भाजपा विधायक श्री विजय शिवहरे की अध्यक्षता में होने वाले इस आयोजन में उ.प्र. सरकार के स्टांप एवं पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
आयोजन को लेकर शिवहरे समाज आगरा की एक महत्वपूर्ण बैठक 17 नवंबर की शाम विधायक श्री विजय शिवहरे के नार्थ ईदगाह कालोनी स्थित कैंप कार्यालय में हुई जिसमें समाजबंधुओं ने खासी संख्या में शिरकत की। बैठक में श्री विजय शिवहरे की पहल पर पहली बार निकाली जा रही सहस्रबाहु शोभायात्रा को लेकर समाजबंधुओं में खासा उत्साह नजर आया। श्री विजय शिवहरे ने कहा कि इस आयोजन से आगरा के सामाजिक पटल पर शिवहरे समाज की एक सशक्त पहचान दर्ज हो, इसके लिए प्रत्येक समाजबंधु को बड़े मन से इस में अपनी, अपने परिवार और रिश्तेदारों की उपस्थित सुनिश्चित करनी चाहिए। उनके इस प्रस्ताव पर सभी ने सहमति दर्ज कराई। शोभायात्रा के आयोजन की जिम्मेदारी श्री वीरेंद्र गुप्ता (शिवहरे) एडवोकेट को दी गई है। शोभायात्रा के लिए बैंड और रथ की व्यवस्था की गई है। रथ पर भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की एक बड़ी तस्वीर विराजमान की जाएगी। रास्ते में शाह मार्केट पर अजय शिवहरे ‘अग्गू’ की ओर से शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा।
श्री विजय शिवहरे ने कहा कि आगरा के शिवहरे समाज के लिए यह शोभायात्रा एतिहासिक होगी, क्योंकि पहली बार सहस्रबाहु अर्जुन जयंती पर इसका आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि शिवहरे समाज अपनी अधिकतम उपस्थिति से शोभायात्रा के माध्यम से एक नई पहचान दर्ज करा सकता है। उन्होंने कहा कि आयोजन से जुड़े सभी मौजूदा समाजबंधुओं को चाहिए कि वे अपने स्तर से इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार करें, अपने स्वजातिय संबंधियों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित करें और जरूरत पड़ने पर उन्हें साथ लेकर आएं। उन्होंने महिलाओं से भी इस शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की है।
इससे पूर्व बैठक का आगाज करते हुए कार्यक्रम संयोजक ‘शिवहरेवाणी’ के संपादक सोम साहू ने सूरसदन में होने वाले परिचय सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि परिचय सम्मेलन में बाहर से बड़ी संख्या में स्वजातीय अभिभावक अपने बच्चों के साथ आगरा आ रहे हैं। भुसावल, खंडवा, इंदौर, अहमदाबाद आदि दूर-दराज के शहरों से लोगों का आगमन भी शुरू हो गया है। इसमें ज्यादातर लोग आगरा में अपनी रिश्तेदारियों में ठहरे हुए हैं। आयोजकों के पास परिचय सम्मेलन की जानकारी लेने के लिए जिस तेजी से फोन आ रहे हैं, उसे देखते हुए स्पष्ट है कि बाहर से बड़ी संख्या में अभिभावक इस कार्यक्रम में आ रहे हैं। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की मौजूदगी कार्यक्रम में चार चांद लगाने का काम करेगी। बैठक में परिचय सम्मेलन को लेकर अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गई। अंत में सोम साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बैठक में दाऊजी मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष भगवान स्वरूप शिवहरे, दाऊजी मंदिर समिति के मौजूदा अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, सियाराम शिवहरे एडवोकेट, मुन्नालाल शिवहरे, धर्मेंद्र राज शिवहरे, मुकेश शिवहरे, धर्मेश शिवहरे, आशीष शिवहरे ‘जिज्ञाया पैलेस’, सतीश जायसवाल, प्रमोद गुप्ता, संजय शिवहरे, सुनील शिवहरे ‘पप्पू’, विनय शिवहरे ‘पिंटू’, रवि गुप्ता बॉबी, रामसिया विकास गुप्ता, रिषीरंजन शिवहरे, हरीश शिवहरे गुड़ियल, अविरल गुप्ता, तरुण गुप्ता बॉबी, विजय शिवहरे ’सिकंदरा’, अजय शिवहरे ‘अग्गू’, नीतेश शिवहरे, सत्यप्रकाश शिवहरे, गौरव गुप्ता, हिमांशु शिवहरे, विकास शिवहरे विक्की, अंकित शिवहरे समाज कई अन्य समाजबंधु उपस्थित रहे।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, शिक्षा/करियर

    बेतिया के कुंदन जायसवाल ने कायल कर दिया; ऑल

    समाचार, वुमन पॉवर

    कानपुर की डा. सुभाषिनी शिवहरे की अनूठी पहल; आठ

    मनोरंजन

    sample

    समाचार, वुमन पॉवर

    उत्साहजनक तस्वीरः समाज के लिए आगे आ रहीं महिलाएं;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मुंबई में नींबू-पानी बेचने वाले की होनहार बेटी का

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर