December 3, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगरा में मेधावी बच्चों के सम्मान समारोह की तैयारी शुरू; प्रविष्टियों की अंतिम तिथि 20 अगस्त

आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज एकता परिषद और शिवहरेवाणी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी एक सितंबर को दाऊजी मंदिर में होने वाले मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह की रूपरेखा तय कर दी गई है।
शिवहरे समाज एकता परिषद के उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता के फिजियोथैरेपी सेंटर में हुई बैठक में तय किया गया है कि समारोह में आगरा और फिरोजाबाद के अलावा मथुरा के स्वजातीय मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा। हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की बोर्ड परीक्षाओं (यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चे 20 अगस्त तक अपनी प्रविष्टियां शिवहरे समाज एकता परिषद के संयोजक अमित शिवहरे (9760885433) और कोषाध्यक्ष वरुण गुप्ता एडवोकेट (9045668584 या 8393906969) को उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।
संजोयक अमित शिवहरे ने बताया कि इस बार गत दो शैक्षणिक सत्रों (2022-23 और 2023-24) में सीबीएसई और आईसीएसई की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षाओं में 70 प्रतिशत या अधिक अंक लाने वाले स्वजातीय विद्यार्थियों और यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 60 प्रतिशत या अधिक अंक लाने वाले स्वजातीय बच्चों को इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
अध्यक्ष अंशुल शिवहरे ने बताया कि पहले इस बार का आयोजन भव्य स्तर पर करने की योजना थी लेकिन संस्थापक अध्यक्ष श्री अतुल शिवहरे के निधन के चलते अब इसे सीमित आकार में ही करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष विशेष कारणों से यह कार्यक्रम नहीं हो सका था लिहाजा इस बार दो शैक्षणिक सत्रों वर्ष 2022-23 और 2023-24 के मेधावी बच्चों का सम्मान किया जाएगा।
कार्यकारी अध्यक्ष श्री हिमांशु शिवहरे ने बताया कि सामाजिक सेवा, शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने वाली एक-एक स्वजातीय शख्सियत को ‘शिवहरे रत्न सम्मान’ से विभूषित किया जाएगा, जिनके लिए सभी सदस्य अपनी-अपनी जानकारी के आधार पर नामों का प्रस्ताव दे सकते हैं, जिन पर आगामी बैठक में विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया जाएगा।
महासचिव अंकुर शिवहरे ने परिषद के सभी सदस्यों से कहा कि वे समाज के बीच मौखिक रूप से इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करें और मेधावी बच्चों को प्रविष्टियां देने के लिए प्रेरित करें। आगरा-फिरोजाबाद का कोई भी मेधावी इस सम्मान से छूटना नहीं चाहिए। साथ ही आगरा में समाज की दोनों धरोहरों दाऊजी मंदिर और राधाकृष्ण मंदिर पर इसके बैनर भी लगाए जाएंगे। बैठक में उपस्थित सुगम शिवहरे ‘लवली’ ने फिरोजाबाद में भी आयोजन के होर्डिंग व बैनर लगाने की बात कही। उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता ने प्रस्ताव रखा कि यदि मथुरा से किसी स्वजातीय मेधावी बच्चे की कोई प्रविष्टि आती है तो उसे भी सम्मानित करने पर विचार किया जाना चाहिए, इस पर सभी ने सहमति व्यक्त की। कोषाध्यक्ष वरुण गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि अब तक लगभग 15 प्रविष्टियां उन्हें प्राप्त हुई हैं। बैठक में विशाल शिवहरे और तरुण शिवहरे भी उपस्थित रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video