————-परिवार की ओर से शोक संदेश—————-
अत्यंत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरे पूज्य पिताजी श्री किशन स्वरूप गुप्ता ‘शिवहरे’ (पुत्र स्व. श्री गिरधारीलाल गुप्ता) का स्वर्गवास मंगलवार, दिनांक 14.10.2025 को हो गया है। उठावनी बुधवार, दिनांक 15.10.2025 को सायं 4 से 5 बजे तक निज निवास पर होगी।
शोकाकुलः-
विशाल गुप्ता (पुत्र)
पूजा गुप्ता-प्रकाश गुप्ता ‘ग्वालियर’ (पुत्री-दामाद)
किशन गुप्ता (भाई)
नीरज गुप्ता, धीरज गुप्ता, संजय गुप्ता, अजय गुप्ता
अक्षत व देवांश (नाती)
निवासः- ई-54, शास्त्रीपुरम (सुपरहाउस फैक्ट्री के सामने), सिकंदरा, आगरा।
संपर्कः- 7248439375; 9690599354
———————–
आगरा।
आगरा में शास्त्रीपुरम निवासी श्री किशन स्वरूप गुप्ता (पुत्र श्री गिरधारीलाल गुप्ता) का निधन हो गया है। वह 78 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मंगलवार, दिनांक 14.10.2025 को सुबह दस बजे उनका देहावसान हो गया। उनकी अंतिम यात्रा शाम 4 बजे उनके निवास से ताजगंज मोक्षधाम के लिए प्रस्थान करेगी।








Leave feedback about this