———-परिवार की ओऱ से शोक संदेश——
अत्यंत दुःख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारे पूज्य पिताजी श्री बेनीराम शिवहरे (पुत्र स्व. श्री विशंभर शिवहरे) का स्वर्गवास सोमवार दिनांक 25.11.2024 को हो गया है। उठावनी बुधवार, 27 नवंबर 2024 को अपराह्न 3 से 4 बजे तक राधाकृष्ण मंदिर (शिवहरे समाज), आलमगंज, लोहामंडी, आगरा में होगी।
शोकाकुलः-
बबली शिवहरे पत्नी स्व. श्री अजय शिवहरे, अंजू-हरीश गुप्ता (पुत्री-दामाद)
कुश शिवहरे ‘कुस्सु’ (धेवता)
निवासः-36/25, शिवहरे फाटक, लोहामंडी, आगरा।
संपर्कः-7055650073
समाचार
आगराः श्री बेनीराम शिवहरे की उठावनी 27 नवंबर को अपराह्न 3 से 4 बजे
- by admin
- November 25, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 5 months ago


Leave feedback about this