——————-परिवार की ओर से शोक संदेश—————
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूज्य श्री महेशचंद शिवहरे (पुत्र स्व. श्री भगवती प्रसाद शिवहरे, नाई की मंडी) का स्वर्गवास रविवार, 24 नवंबर 2024 को हो गया है। उठावनी सोमवार, 25 नवंबर 2024 को पूर्वाह्न 3 से सायं 4 बजे तक राधाकृष्ण मंदिर (शिवहरे समाज), आलमगंज, लोहामंडी, आगरा में होगी।
शोकाकुलः-
पुष्पा देवी (पत्नी)
सुनील शिवहरे-शिप्रा शिवहरे, अनिल शिवहरे-अर्चना शिवहरे, विमल शिवहरे-आकांक्षा शिवहरे (पुत्र-पुत्रवधु)
आरती-आलोक गुप्ता, डॉली-राजेश शिवहरे, पूनम-धर्मेंद्र शिवहरे (पुत्री-दामाद)
सुनीता शिवहरे पत्नी स्व. श्री विजय भूषण शिवहरे, रविभूषण गुप्ता-सुमन गुप्ता, राकेश मोहन शिवहरे-सोनी शिवहरे, रेखा शिवहरे पत्नी स्व. श्री शशीभूषण शिवहरे, कुलभूषण गुप्ता रामभाई-अल्का गुप्ता (कजिन अनुज-अनुजवधु)
अथर्व, प्रखर, समृद्ध (नाती)
निवासः 22/14 सी, बाग अंता, लोहामंडी।
संपर्कः- 9897956714
समाचार
आगराः श्री महेशचंद शिवहरे की उठावनी 25 नवंबर को अपराह्न 3 से 4 बजे
- by admin
- November 24, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 5 months ago


Leave feedback about this