April 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगराः श्री राहुल गुप्ता (शिवहरे) की उठावनी 18 अक्टूबर को दोपहर अपराह्न 3 से 4 बजे

-–परिवार की ओर से शोक संदेश—–
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय श्री राहुल गुप्ता ”शिवहरे’ पुत्र स्व. श्री राजकुमार गुप्ता (साइकिल वाले) का स्वर्गवास गुरुवार, दिनांक 17.10.2024 को हो गया है। उनकी उठावनी शुक्रवार, दिनांक 18.10.2024 को अपराह्न 3 से 4 बजे राम हनुमान मंदिर (रामलीला ग्राउंड, लाल किले के सामने, आगरा) पर होगी।

शोकाकुलः-
रितु गुप्ता (पत्नी), राजकुमारी गुप्ता (मां)
अथर्व, गोपी (पुत्रगण), प्रतिष्ठा (पुत्री)
रेनू, रीना (बहने), आरती-समीर (बहन-बहनोई)
किशोर कुमार गुप्ता-उमा गुप्ता (चाचा-चाची)
कमलेश गुप्ता, मनीषा गुप्ता (ताईजी)
विकास गुप्ता, आकाश गुप्ता, भरत गुप्ता, ईशान गुप्ता (कजिन)
निवासः- 3/88. दरेसी नं-2, राजश्री प्लाजा, रावतपाड़ा, आगरा
संपर्कः-9837830058, 9412259311
प्रतिष्ठानः-
आरके साइकिल स्टोर, मेन चौहारा, आगरा-फिरोजाबाद रोड, टूंडला (फिरोजाबाद)।
शिवाय टायर्स, टूंडला।
आगरा-टूंडला ट्रांसपोर्ट, आगरा।
गुरुकृपा इन्फ्राटेक,
गुप्ता पवित्र भोजनालय, कैला देवी मंदिर के निकट, करौली (राजस्थान)।

———————————–

आगरा।
‘गुप्ता साइकिल वालों’ के रूप में प्रतिष्ठित दरेसी के शिवहरे परिवार में एक दुखद हादसा गुजरा है। एक दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुए 48 वर्षीय राहुल गुप्ता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। गत माह राहुल के पिता स्व. श्री राजकुमार गुप्ता का निधन हुआ है। परिवार उनके दुःख से अभी उबरा भी नहीं था, एक और ‘पहाड़’ टूट पड़ा। शवयात्रा गुरुवार, 17 अक्टूबर की दोपहर 1 बजे उनके निवास से ताजगंज स्थित श्मशानघाट के लिए प्रस्थान करेगी।
श्री राहुल गुप्ता की टूंडला (फिरोजाबाद) के मुख्य चौराहा पर ‘आरके साइकिल स्टोर’ के नाम से दुकान है, जिसे पहले उनके पिता चलाते थे, अब वह इसका संचालन कर रहे थे। सोमवार. 15 अक्टूबर की शाम को राहुल गुप्ता रोज की तरह अपनी दुकान से आगरा लौट रहे थे। टूंडला चौराहा पर ही एक तेज रफ्तार टैंपो उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। परिवारीजन उन्हें सिकंदरा स्थित एक निजी हॉस्पिटल ले गए जहां एक्सरे में उनके हाथ में फ्रेक्चर पाया गया। चिकित्सकों ने प्लास्टर चढ़ा दिया, और उन्हें छुट्टी दे दी। परिवारीजन उन्हें घर ले आए। अगले दिन मंगलवार को वह पूरी तरह स्वस्थ रहे लेकिन बुधवार 16 अक्टूबर को दोपहर बाद उन्हें सीने में बायीं तरफ तेज दर्द शुरू हुआ, परिवारीजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां गुरुवार 17 अक्टूबर के भोरकाल 4 बजे उनका निधन हो गया। श्री राहुल गुप्ता अपने पीछे पत्नी श्रीमती रितु गुप्ता और तीन बच्चों को बिलखता छोड़ गए हैं.

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़

    वुमन पॉवर, समाचार

    बाड़ी में वंदना शिवहरे ने संभाली ऐतिहासिक ‘श्रीराम शोभायात्रा’

    समाचार

    पंचम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री शैलेंद्र शिवहरे ‘शैलू’

    समाचार, समाज

    सामूहिक विवाह समारोह: विधायक विजय शिवहरे से मिली ग्वालियर

    समाचार

    15वां पुण्य स्मरणः स्व. श्री गिरजाशंकरजी गुप्ता

    समाचार

    संशोधित…..दाऊजी मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव; फूलबंगला,

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़

    वुमन पॉवर, समाचार

    बाड़ी में वंदना शिवहरे ने संभाली ऐतिहासिक ‘श्रीराम शोभायात्रा’

    समाचार

    पंचम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री शैलेंद्र शिवहरे ‘शैलू’

    समाचार, समाज

    सामूहिक विवाह समारोह: विधायक विजय शिवहरे से मिली ग्वालियर