—-परिवार की ओर से शोक संदेश—-
बड़े दुःखी हृदय से सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूज्य श्री हरिओम शिवहरे ‘हरिबाबू’ का स्वर्गवास रविवार दिनांक 25.02.2024 को हो गया है। उठावनी सोमवार दिनांक 26.02.2024 को अपराह्न 3 बजे से 4 बजे तक भारद्वाज आश्रम (हरिया की बगीची), सुंदरपाड़ा, आगरा पर होगी।
शोकाकुल परिवारः-
मधु शिवहरे (पत्नी)
दीपक शिवहरे-वंदना शिवहरे, शरद शिवहरे-सपना शिवहरे, आकाश शिवहरे- अमृता शिवहरे (पुत्र-पुत्रवधु)
विकास शिवहरे (पुत्र)
राजीव शिवहरे-सीमा शिवहरे, शिवम शिवहरे-नेहा शिवहरे (भतीजे-भतीजावधु),ध्रुव शिवहरे (भतीजा)
अर्पित, प्रथम, देव, कृष्णा, नैतिक (नाती)
निवासः- 8/193, भोगीपुरा (डाकखाने वाली गली) शाहगंज, आगरा।
संपर्कः8077486585
प्रतिष्ठानः- आकाश शू ट्रेडर्स, दरबार शाहजी, नाई की मंडी, आगरा।
समाचार
आगराः श्री हरिओम शिवहरे ‘हरिबाबू’ की उठावनी 26 फरवरी को अपराह्न 3 से 4 बजे
- by admin
- February 25, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 year ago


Leave feedback about this