आगरा।
शिवहरे समाज की धरोहर मंदिर श्री राधाकृष्ण में भक्ति और आस्था का मोहक वातावरण में अर्धरात्रि को लड्डूगोपालजी का अभिषेक हुआ, जिसके बाद पंजीरी-चरणामृत के साथ मुरली-मोरपंखी से सुसज्जित मटकी में कान्हा के प्रिय मेवा युक्त माखन-मिस्री के विशेष प्रसाद ने श्रद्धालुओं को गदगद कर दिया।
हर साल की तरह इस बार भी जन्माष्टमी पर राधाकृष्ण मंदिर में विराजमान सभी स्वरूपों के सुंदर श्रृंगार ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। नीली पोशाक में भगवान कृष्ण के साथ गुलाबी पोशाक में राधारानी की सुंदर छवि भक्तों के मन-हृदय में अमिट छाप छोड़ रही थी। संकटहरण महादेव का भंग-श्रृंगार भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा। रंग-बिरंगे फूलों, गमलों की हरियाली के बीच कृत्रिम फव्वारे और आकर्षक लाइटिंग से सराबोर मंदिर परिसर आधी रात तक श्रद्धालुओं से गुलजार रहा। फव्वारे पर तो लोगों में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।
भाजपा विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे ने मंदिर की झांकियों के दर्शन किए और प्रबंध समिति की व्यवस्थाओं की सराहना की। मंदिर महासचिव मुकुंद शिवहरे ने विधायक श्री विजय शिवहरे और उनके साथ आए युवा नेती नीतेश शिवहरे व अन्य कार्यकर्ताओं का पटका पहनाकर स्वागत किया। मंदिर में लोहामंडी की शिवहरे महिलाओं ने आधी रात तक भजन-कीर्तन करते हुए श्रद्धा-भक्ति का माहौल बना दिया तो देर रात्रि मंदिर कोषाध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता रामभाई ने माइक संभाला और एक से बढ़कर एक भजनों से इसमें चार चांद लगा दिए। अर्धरात्रि को भगवान के अभिषेक के बाद श्रद्धालुओ को पंजीरी-चरणामृत के साथ मुरली-मोरपंखी से सुसज्जित मटकी में मेवा युक्त माखन-मिस्री के प्रसाद वितरित किया गया। माखन-मिस्री की यह मटकी मंदिर अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता एवं महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे के अपने प्रतिष्ठान में तैयार की गई थी।
कार्यक्रम में मंदिर अध्यक्ष अरविंद शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शिवहरे अस्सो भाई, महासचिव मुकुंद शिवहरे, कोषाध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता रामभाई, उपाध्यक्ष रिषिरंजन शिवहरे, सचिव धीरज शिवहरे और वरिष्ठ पदाधिकारी संजय शिवहरे समेत मंदिर कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
Leave feedback about this