दिल्ली/कोटा।
कोटा के इटावा कस्बे की बेटी माही पारेता ने ‘मिस इंडिया यूनीक-2025’ का खिताब जीता है। यह सौंदर्य स्पर्धा बीते दिनों मुंबई में जाने-माने फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं लेखक विपिन अग्निहोत्री के ‘एसपी फिल्म प्रोडक्शन’ के बैनर तले आयोजित की गई थी।
जानकारी है कि माही पारेता जल्द बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री लेने वाली हैं। अवार्ड विनिंग फिल्म मेकर विपिन अग्निहोत्री की अगली फिल्म में उन्हें लेकर आ रहे है। हालांकि इसकी विस्तृत जानकारी मीडिया में नहीं आई है लेकिन इस खबर ने फिल्मी दुनिया में उत्सुकता जगा दी है।

19 वर्षीय माही पारेता वर्तमान में दिल्ली यूनीवर्सिटी के लेडी श्रीराम कालेज ऑफ कॉमर्स में बीक़ॉम सेकेंड ईयर की स्टूडेंट हैं। उन्होंने पढ़ाई के लिए दिल्ली आने के बाद मॉडलिंग में हाथ आजमाया और अब अपनी खास पहचान बना चुकी है। यही वजह है कि स्पर्धा के हर राउंड में उन्होंने अपने टेलेंट औऱ कॉन्फिडेंस का शानदार प्रदर्शन कर दिया, और देशभर से पहुंची 400 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मिस इंडिया यूनीक-2025 का ताज अपने नाम कर लिया।

माही पारेता के पिता श्री महेंद्र पारेता की इटावा में ही किराने की दुकान के साथ पेंट का बिजनेस भी है। शिवहरेवाणी से बातचीत में महेंद्र पारेता ने कहा कि उनकी तीन बेटियां हैं और वह ईश्वर का आभार मानते हैं कि उन्हें होनहार बेटियों से नवाजा। माही पारेता सबसे छोटी बेटी है। सबसे बड़ी बेटी मिशेल पारेता आयुर्वेदिक (बी.ए.एम.एस.) चिकित्सक हैं औऱ दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रही हैं। उनके पति नवीन टाक दिल्ली मेट्रो में काम करते हैं। वहीं दूसरे नंबर की बेटी आय़ुषी पारेता फिजियोथैरेपिस्ट हैं और जयपुर के मेट्रो मानसरोवर अस्पताल में सेवाएं दे रही हैं। माही की मम्मी सुनीता पारेता गृहणी हैं और बेटी की कामयाबी पर बेहद खुश हैं।
Leave feedback about this