फिरोजाबाद।
फिरोजाबाद में ‘शिवहरे समाज एकता समिति’ ने आगामी 5 अक्टूबर को आगरा में होने वाले ‘मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान’ समारोह के सिलसिले में एक अहम बैठक की। बैठक में इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनपद के पात्र स्वजातीय बच्चों की अधिकतम संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति तय की गई।

शिवहरे समाज एकता समिति फिरोजाबाद के अध्यक्ष कमल गुप्ता एडवोकेट के सदर बाजार स्थित कार्यालय में सोमवार को हुई बैठक में कहा गया कि आगरा में शिवहरे युवाओं की संस्था ‘शिवहरे समाज एकता परिषद’ और ‘शिवहरेवाणी’ के संयुक्त तत्वावधान में गत आठ वर्षों से आगरा और फिरोजाबाद के मेधावी बच्चों का सम्मान करता आ रहा है। अध्यक्ष कमल गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि अब तक हर साल फिरोजाबाद के बहुत से पात्र बच्चे किन्हीं कारणों से इस सम्मान से वंचित रह जाते थे, लेकिन इस बार हमें अधिक से अधिक पात्र बच्चों को सम्मान दिलाना सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी उपस्थित सदस्य संकल्प लेने की अपील कि वे अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले स्वजातीय परिवारों और अपने स्थानीय संबंधियों से मिलकर अथवा मोबाइल से माध्यम से उनसे संपर्क कर उनके मेधावी बच्चों की प्रविष्टियां दिलवाएं। साथ ही इटावा में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को भी फोन कॉल तक उनके पात्र बच्चों की प्रविष्टियां दिलवाएं।

शिवहरे समाज एकता समिति के महासचिव और आयोजक शिवहरे समाज एकता परिषद के फिरोजाबाद प्रभारी सुगम शिवहरे ने बताया कि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षाओं में 70 प्रतिशत या अधिक अंक लाने वाले स्वजातीय विद्यार्थियों और यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 60 प्रतिशत या अधिक अंक लाने वाले स्वजातीय बच्चों को इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। पहली बार इस कार्यक्रम में इटावा के मेधावी बच्चों को शामिल किया जा रहा है।

शिवहरे समाज एकता परिषद के कोषाध्यक्ष वरुण गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि जनपद पात्र बच्चों की प्रविष्टियां (फोटो, आधारकार्ड और मार्कशीट) उन्हें (मोबाइल न. 9045668584) अथवा समिति के महासचिव सुगम शिवहरे (मोबाइल न. 8755790814) को व्हाट्सएप कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी लेने के लिए समाजबंधु उनसे संपर्क किया जा सकता है। बैठक की अध्यक्षता समिति के वयोवृद्ध सदस्य रामजीलाल गुप्ता ने की। बैठक में सुशील गुप्ता, दीपक गुप्ता, विमल शिवहरे, संजीव शिवहरे, अभिषेक शिवहरे, पंकज शिवहरे, गौरव गुप्ता, राजेंद्र, अंकित आदि समाजबंधु उपस्थित रहे।

Leave feedback about this