August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

एकता परिषद ने अरविंद गुप्ता का किया अभिनंदन; सातवीं बार महामंत्री चुने जाने पर बधाई देने यूनीवर्सिटी पहुंची शिवहरे युवाओं की टीम

आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की धरोहर राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता को सातवीं बार डा. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ का महामंत्री चुने जाने पर शिवहरे
समाज ने हर्ष जताया है। सोशल मीडिया पर पूरे दिन उन्हें बधाइयों का सिलसिला चलता रहा। गुरुवार को शिवहरे समाज एकता परिषद ने अपने ‘संरक्षक-मंडल’ में शामिल अरविंद गुप्ता से मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया।
शिवहरे समाज एकता परिषद के पदाधिकारियों ने दोपहर को यूनीवर्सिटी कैंपस पहुंचकर अरविंद गुप्ता से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने उन्हें माला पहनाई और अभिनंदन-पत्र भी भेंट किया। परिषद के प्रतिनिधियों में संस्थापक/संयोजक अमित शिवहरे, कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु शिवहरे, महासचिव अंकुर गुप्ता, उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता और कोषाध्यक्ष वरुण गुप्ता एडवोकेट शामिल रहे। अरविंद गुप्ता ने शिवहरे समाज एकता परिषद की युवा टीम का आभार जताते हुए कहा कि यह अभिनंदन-पत्र विवि कर्मचारी संघ के चुनाव में उनकी सातवीं जीत का स्मृति-चिह्न है, जो उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास कराता रहेगा। परिषद के संस्थापक/संयोजक अमित शिवहरे ने कहा कि अरविंद गुप्ता का डा. बीआर आंबेडकर विवि में होना यहां से उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे शिवहरे समाज के तमाम युवाओं के लिए एक बड़ी सहूलियत है। समाज का जो भी कोई युवा अपने किसी काम के यूनीवर्सिटी पहुंचता है तो इधर-उधर भटकने के बजाय सीधा अरविंद गुप्ता के पास आता है जो उन्हें हर तरह का सहयोग प्रदान करते हैं । कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु शिवहरे ने आग्रह किया कि समाज के युवाओं के लिए अपना यह सहयोगात्मक रुख आगे भी जारी रखें। अऱविंद गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि समाज को वह हमेशा प्राथमिकता देते हैं और यूनीवर्सिटी में समाज के बच्चों को उनका यथासंभव सहयोग मिलता रहेगा।
अरविंद गुप्ता पिछले करीब तीन दशकों से आगरा में शिवहरे समाज की गतिविधियों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। गत करीब सात वर्षों से वह लोहामंडी में आलमगंज स्थित राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष हैं और इस दौरान उन्होंने बड़ी कुशलता से मंदिर के विकास एवं पुनर्निर्माण कार्य को पूर्ण कराया है। मूल रूप से फिरोजाबाद निवासी अरविंद गुप्ता अपने परिवार के साथ आगरा में सिकंदरा क्षेत्र मं महर्षिपुरम स्थित राधिका विहार में निवास करते हैं।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    रोडवेज चालक की बेटी सीए बनी; झांसी की शिवी

    Uncategorized, समाचार, समाज

    दोस्ती के जज्बे को शिवहरे समाज ने दी 51

    Uncategorized, समाचार, समाज

    स्व. श्री अतुल शिवहरे स्मृति रक्तदान शिविर की तैयारियां

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    Success Story बाड़ी के क्रिश शिवहरे को पहले ही

    Uncategorized, समाचार, समाज

    फिरोजाबाद में बनेंगे शिवहरे बच्चों के ओबीसी प्रमाण-पत्र; विधायक