April 10, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
Uncategorized समाचार

औरैया में विवाहिता ने खुदकुशी की; बांदा से पहुंचे मायकेवालों ने ससुरालियों पर लगाया बेटी के उत्पीड़न का आरोप

औरैया।
औरैया में कलचुरी परिवार की एक विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। समाचार मिलने पर मृतका के मायकेवाले बांदा से औरैया आ गए, उन्होंने बेटी के ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दोपहर को समाचार लिखे जाने तक पुलिस मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के मायकेवालों ने उसके ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, बांदा में बनखंडी नाका निवासी स्व. श्री राजेंद्र कुमार गुप्ता (शिवहरे) एवं श्रीमती सुनीता गुप्ता की पुत्री प्रिया गुप्ता का विवाह चार वर्ष पूर्व औरैया में पक्का तालाब निवासी गुलहरे परिवार के आलोक गुप्ता पुत्र श्री सुरेश गुप्ता के साथ हुआ था। सुरेशचंद्र गुप्ता की नगर पालिका गेट पर सियाराम स्वीट हाउस के नाम से मिठाई की दुकान है और फूलगंज की नई सब्जी मंडी में सुनार की दुकान भी है। आलोक गुप्ता और उसके बड़े भाई आशीष मिलकर दोनों कामों में पिता का हाथ बंटाते हैं। प्रिया का ढाई साल का एक बेटा भी है।
मायकेवालों ने शिवहरेवाणी को बताया कि प्रिया ने गुरुवार,5 सितंबर की शाम सवा छह बजे अपनी बहन आकांक्षा से मोबाइल फोन पर बात की थी। और इसके दो घंटे बाद ही रात करीब सवा आठ बजे ससुरालवालों ने उन्हें मोबाइल कॉल कर बताया कि प्रिया ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। वहीं मोहल्ले के लोगों ने शिवहरेवाणी के सूत्रों को बताया कि उन्होंने शाम छह बजे प्रिया को घर के दरवाजे पर दीपक जलाते हुए आखिरी बार देखा था। परिवार में किसी प्रकार का तनाव था, इसकी भी जानकारी उन्हें नहीं है। शाम करीब साढ़े छह बजे आलोक घर आया तो दरवाजा खोलने के लिए कुंडी खटखटाई। काफी देर दरवाजा नहीं खुलने पर कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो प्रिया का शव फंदे पर झूल रहा था। जानकारी के मुताबिक, पति आलोक ने लोगों के सहयोग से प्रिया के शव को उतारा और अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस और उसके परिवारवालों को सूचना दी गई है।
मायके वालों ने आरोप लगाया है कि ससुराल में प्रिया का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा था, जिसे लेकर वह दुखी रहती थी। कई बार उसने मायकेवालों से इसकी शिकायत भी की थी। मायकेवालों का कहना है कि प्रिया को उसके ससुर सुरेश गुप्ता, सास राधा गुप्ता, जेठ आशीष गुप्ता और ननद कोकिल गुप्ता टार्चर करते थे। मोहल्लेवालों ने बताया कि प्रिया के जेठ आशीष की पत्नी ससुराल में नहीं रहती, उसका तलाक का केस चल रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पुलिस इस संबंध में कोई कार्रवाई करेगी। दोपहर को समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम हाउस पर दोनों ही पक्षों के लोग मौजूद हैं।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    कानपुरः श्री अजय जायसवाल नहीं रहे

    समाचार

    ग्वालियर में सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां तेज; झांसी,

    समाचार

    संशोधित…..दाऊजी मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव; फूलबंगला,

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़

    वुमन पॉवर, समाचार

    बाड़ी में वंदना शिवहरे ने संभाली ऐतिहासिक ‘श्रीराम शोभायात्रा’

    Uncategorized, समाचार

    Utkash weds Shaifali..photo album

    समाचार

    कानपुरः श्री अजय जायसवाल नहीं रहे

    समाचार

    ग्वालियर में सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां तेज; झांसी,

    समाचार

    संशोधित…..दाऊजी मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव; फूलबंगला,

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़