गोंदिया।
महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में शिवहरे कलार समाज ने 8वें युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें 100 से अधिक स्वजातीय युवाओं ने मंच अपने परिचय दिए जिसके बाद परिजनों के बीच कई रिश्तों की बातचीत शुरू हुई। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली युवाओं और समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से सैकड़ों वैवाहिक संबंध कराने वाले बालाघाट के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुनील शिवहरे को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
गोंदिया में गुर्जर क्षत्रिय समाजवाड़ी में रविवार को हुए परिचय सम्मेलन का शुभारंभ स्थानीय विधायक विनोद अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों से स्वजातीय युवक-युवतियों और उनके परिजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में 500 से अधिक स्वजातीय बंधुओं के बीच 100 से अधिक युवाओं ने मंच से अपने-अपने परिचय दिए और विवाह को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताईं। ‘कलचुरी वैवाहिक गठबंधन’ नाम के फेसबुक पेज और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अब तक सैकड़ों स्वजातिय युवक-युवतियों के वैवाहिक रिश्तों की कड़ी बनने वाले बालाघाट निवासी श्री सुनील शिवहरे एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजुषा शिवहरे समेत 15 ऐसी विभूतियों को सम्मानित किया गया जो बीते एक दशक से अधिक समय से कंधे से कंधा मिलाकर समाज कॆ उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। सम्मान के तौर पर उन्हें सम्मान-पत्र, श्रीफल और शॉल भेंट किया गया। इसके अलावा अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाने वाले समाज के होनहार युवाओं को भी सम्मानित किया गया जिनमें प्रीतम राजाभोज (भंडारा), अरुण नशीने (गोंदिया), श्रीमती मनीषा पशीने (गोंदिया), श्रीमती कविता राजाभोज को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वजातीय बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम को विधायक विनोद अग्रवाल के अलावा राजन कटकवार (नागपुर), गौरीशंकर शिवहरे (ढल्लीराजरा), निर्मल शिवहरे (भानुप्रतापपुर), कशीश जायसवाल, सुनीता शवहरे (बालाघाट), गोंदिया से समाज के अध्यक्ष प्रमोद कटकवार, सचिव विजय मोहने, पूर्व सचिव जोगेंद्र साहू, महिला अध्यक्ष नीलिमा पशीने ने कार्यक्रम को संबोधित किया। संचालन कविता राजाभोज और श्रीमती मधु मोहने ने किया।
समाज
गोंदिया में सेवा और मेधा का सम्मान; शिवहरे समाज के परिचय सम्मेलन में कई रिश्तों की बात चली
- by admin
- December 21, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 years ago









Leave feedback about this