November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर

ग्वालियर के प्रियांशु शिवहरे 24 साल की उम्र में बन गए सीए; मेहनत और लगन से पाई कामयाबी

ग्वालियर।
ग्वालियर के प्रियांशु शिवहरे ने महज 24 साल की उम्र में सीए बनने का ख्वाब पूरा कर लिया है। बीते दिनों सीए की फाइनल परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
प्रियांशु के पिता श्री सुनील शिवहरे ट्रांसपोर्ट कारोबारी हैं। उन्होंने शिवहरेवाणी को बताया कि प्रियांशु शुरू से ही होनहार छात्र रहा है। रामश्री इंडिया इंटरनेशनल स्कूल से उसने हाईस्कूल में 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तो इंटरमीडियेट में 88 प्रतिशत अंकों के साथ कॉमर्स वर्ग का स्कूल टॉपर रहा।

प्रियांशु ने बताया कि इंटरमीडियेट के बाद ही उसने सीए को अपना लक्ष्य बना लिया था। बीकॉम और सीए की पढ़ाई साथ साथ की। सीए के पहले दो ग्रुप पहली बार में ही निकाल लिए, फाइनल ग्रुप में उन्हे दूसरे प्रयास में सफलता मिली। खास बात यह है कि सीए की तैयारी में जुटे रहने के बावजूद प्रियांशु ने बीकॉम में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने शैक्षणिक रिकार्ड को बनाए रखा। प्रियांशु का कहन है कि उनकी योजना अपनी प्रेक्टिस करने की है लेकिन इससे पहले कुछ साल जॉब भी करना चाहेंगे।

प्रियांशु अपनी सफलता का श्रेय पापा श्री सुनील शिवहरे और मम्मी श्रीमती अर्चना शिवहरे को देते हैं। कहते हैं कि माता-पिता के आशीर्वाद, सहयोग और त्याग के चलते ही वह अपनी मंजिल पर पहुंच सके हैं। फिलहाल प्रियांशु की सफलता से पूरा परिवार खुश है। उनके सनवैली स्थित निवास पर बधाई देने के लिए दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों का सिलसिला अब तक जारी है। श्रीमती अर्चना शिवहरे कहती हैं कि उन्हें प्रियांशु की कामयाबी का पक्का विश्वास था। भगवान ने उसे उसकी मेहनत औऱ लगन का इनाम दिया है। प्रियांशु की छोटी बहन सुश्री इशिता भी भाई की सफलता से प्रेरित है। वह बीसीए करने के बाद एमसीए की तैयारी कर रही है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video