January 29, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

ग्वालियर के फूलबाग मैदान में आज होगा कलचुरी समाज के 14 जोड़ों का सामूहिक विवाह; प्रद्यमुम्न सिंह तोमर होंगे मुख्य अतिथि, अध्यक्षता करेंगे विधायक विजय शिवहरे; देर रात तक जुटी रहीं टीमें

ग्वालियर।
8…7….6…..5…उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। बस कुछ ही घंटे शेष हैं जब ग्वालियर के ऐतिहासिक फूलबाग मैदान में 30 अप्रैल को कलचुरि समाज एक नया इतिहास लिखेगा। लगभग आठ साल के लंबे अंतराल के बाद पहली बार बुधवार (30 अप्रैल) को ग्वालियर में कलचुरी समाज के 14 जोड़े एकसाथ अपने-अपने वैवाहिक जीवन की शुरूआत करेंगे। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य और यूपी के विधायक श्री विजय शिवहरे की अध्यक्षता में होने वाले इस भव्य आयोजन की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए कलचुरी कलार महासभा व सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारी देर रात तक फूलबाग मैदान में डटे रहे।
कलचुरी कलार महासभा ग्वालियर के अध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे ने बताया कि सामूहिक विवाह में 51 जोड़ों का लक्ष्य रखा गया था, जिसके लिए हम पूरी तरह तैयार थे। लेकिन 18 जोड़ों के परिजनों ने शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराए थे, लेकिन इनमें से चार जोड़ों ने व्यक्तिगत कारणों के चलते रजिस्ट्रेशन निरस्त करा दिए। उन्होने बताया कि सुबह 10 बजे 14 दूल्हों की विशाल बारात बैंड-बाजे के साथ फूलबाग पहुंचेंगे, जहां विशाल मंच पर वरमाला की रस्म होगी। दोपहर 12 बजे सभी जोड़े अपने लिए निर्धारित मंडप में अग्नि के फेरे लेंगे। दोपहर 2 बजे से प्रीतिभोज होगा और 5 बजे सभी जोड़ों को उपहारों के साथ विदा किया जाएगा।
विशाल आयोजन के भव्य इंतजाम
महासभा के महासचिव श्री रघुवीर राय ने जानकारी दी है कि सामूहिक सम्मेलन में 3 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना है। फूलबाग मैदान में बनाए गए विशाल वाटरप्रूफ पंडाल में दो हजार से कुर्सियां लगाई गई हैं। गर्मी से बचाव के लिए पंडाल में बड़ी संख्या में सीलिंग फैन लगाए गए हैं, साथ ही पर्याप्त संख्या में कूलरों की व्यवस्था भी की गई है।; आगंतुकों को शीतल जल की हरवक्त सुलभता भी सुनिश्चित की गई है। मुख्य पंडाल के बाहर 14 मंडप लगाए गए हैं, जहां वर-वधु फेरे लेंगे। भोजन की व्यवस्था फूलबाग से लगे मानस भवन में की गई है।
देर रात तक जुटी रही आयोजकों की टीम
आयोजकों की टीम ने देर रात तक फूलबाग मैदान में सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिनमें मुख्य संरक्षक श्री लक्ष्मीनारायण शिवहरे, अध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे, कार्यकारी अध्यक्ष श्री देवेंद्र पवैया, महासचिव श्री रघुवीर राय के साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे (समूह संपादक, दैनिक हिंदुस्तान एक्सप्रेस), श्री धर्मेंद्र शिवहरे, श्री हरिमोहन शिवहरे, श्री धर्मवीर राय, श्री रामस्वरूप जायसवाल, श्री देवेंद्र शिवहरे, श्री विनोद शिवहरे, श्री संजीव गुप्ता, श्री रवि शिवहरे, श्री शिवकुमार शिवहरे, श्री दिनेश जायसवाल, श्री शिवकुमार शिवहरे, श्री नीरज शिवहरे, श्री हरिओम राय समेत अन्य लोग शामिल रहे।
ये होंगे विशिष्ट अतिथि
कार्यकारी अध्यक्ष श्री देवेंद्र पवैया ने बताया कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे, जबकि अध्यक्षता श्री विजय शिवहरे (विधायक, आगरा-फिरोजाबाद विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र) करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री सतीश सिकरवार, महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल (इंदौर), अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री शैलेंद्र जायसवाल (दिल्ली), अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजाराम शिवहरे (भोपाल), दाऊजी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे (आगरा), राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता (आगरा), मनीष जायसवाल (जबलपुर), श्रीमती पूनम चौधरी (दिल्ली) होंगे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video