ग्वालियर।
मौसम भले ही भादों की बारिश का है लेकिन ग्वालियर के जीवायएमसी मैदान में तो इन दिनों भागवत ज्ञान की अमृत-वर्षा हो रही है। सुविख्यात भागवताचार्य जगतगुरू रामानंदाचार्य श्री दिनेशाचार्य जी अपने चिर-परिचित अंदाज और प्रभावशाली शैली में कथा का ऐसा रोचक वर्णन कर रहे हैं कि एक-एक शब्द श्रोताओं के अंतर्मन में उतर रहा है।

बता दें कि कथा का आयोजन ग्वालियर ङाईकोर्ट के प्रतिष्ठित अधिवक्ता श्री अनूप शिवहरे एडवोकेट परिवार की ओर से कराया गया है, जबकि परीक्षित की भूमिका में स्वयं उनकी पूज्य माताजी श्रीमती शकुंतला शिवहरे हैं। भागवत कथा के श्रवण से अपने जीवन और समाज को आनंदमयी एवं मंगलमयी बनाने के कल्याण-भाव से बड़ी संख्या में कलचुरी समाजबंधु नित जीवायएमसी प्रांगण में पधार रहे हैं। ग्वालियर की राजनीतिक, सामाजिक, कारोबारी जगत और प्रबुद्ध वर्ग की प्रतिष्ठित हस्तियां भी पहंच रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को कथा के पांचवे दिन मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कथा-श्रवण के आनंद के साथ भागवताचार्य के आशीर्वाद का दोहरा लाभ प्राप्त किया। पूर्व सांसद अशोक अर्गल. विधायक सतीश सिकरवार, पूर्व विधायक नीटू सिकरवार. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा, प्रसिद्ध उद्योगपति लक्ष्मी नारायण शिवहरे, कलचुरी (कलार) महासभा ग्वालियर के अध्यक्ष सुरेशचंद्र शिवहरे, हिंदुस्तान एक्सप्रेस के मुख्य संपादक चंद्रप्रकाश शिवहरे समेत कई प्रतिष्ठित लोगों ने भी भागवताचार्य का आशीर्वाद प्राप्त किया।

भागवताचार्य ने भगवान श्रीकृष्ण की बाललीलाओं, कंस वध और गोवर्धन पूजा का रोचक वर्णन किया। भगवान को दिव्य 56 भोग भी अर्पित किए गए। कथा के अंत में परीक्षित श्रीमती शकुंतला, श्रीमती ज्योति-अनिल शिवहरे, ममता अनूप शिवहरे एडवोकेट, श्रीमती लक्ष्मी- रिंकेश शिवहरे, श्रीमती रीना-नरेंद्र शिवहरे, श्रीमती प्रियंका-अंकित शिवहरे, श्रीमती सुनीता- शिवकुमार शिवहरे, श्रीमती अर्चना-धर्मेंद्र शिवहरे समेत आयोजक परिवार के सभी सदस्यों ने भगवान गोवर्धन की आरती की और श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया। कथा में विनायक गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेतागण सोनू मंगल, अशोक जैन और बलराम शर्मा समेत शहर के कई प्रतिष्ठित जन उपस्थित रहे।

इससे पूर्व रविवार को कृष्ण जन्मोत्सव का भावपूर्ण वर्णन किया गया था। कथा में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक शर्मा, पूर्व महापौर, समीक्षा गुप्ता, ग्वालियर हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता पूरन कुलश्रेष्ठ एवं दीपेंद्र कुशवाहा, श्रीमती सुरेखा चंद्र प्रकाश शिवहरे (हिंदुस्तान एक्सप्रेस), कलचुरि (कलार) महासभा ग्वालियर के अध्यक्ष सुरेशचंद्र शिवहरे, महासचिव रघुवीर राय, राकेश शिवहरे, रवि शिवहरे (धौलपुर) आदि मौजूद रहे थे।

आपको बता दें कि कथा का शुभारंभ गत 28 अगस्त को कलशयात्रा के साथ हुआ था। प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक चल रही कथा का समापन 3 सितंबर को होगा। 4 सितंबर को हवन पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन किया गया है। श्री अनूप शिवहरे एडवोकेट ने सभी स्वजातीय भागवत प्रेमी बंधुओं से पूर्णाहुति में भाग लेकर प्रसादी ग्रहण करने का आग्रह किया है।









Leave feedback about this