April 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

ग्वालियर में राजेश शिवहरे के होटल तान्या पैलेस की ग्रांड ओपनिंग; एसी कमरों के अलावा 69 रुपये में भरपेट भोजन भी

ग्वालियर।
ग्वालियर में ‘चार शहर का नाका’ पर बीते रोज होटल तान्या पैलेस की ग्रांड ओपनिंग की गई। शर्मा फार्म हाउस रोड स्थित इस होटल में दस वातानुकूलित कमरों के पार्किंग और रेस्टोरेंट भी बनाया गया है। खास बात यह है कि होटल के रेस्टोरेंट में आम लोगों को महज 69 रुपये में भरपेट स्वादिष्ट भोजन की सहूलियत दी गई है।

‘चार शहर का नाका’ निवासी श्री राजेश शिवहरे ने अपने इस प्रतिष्ठान का उदघाटन अपने वयोवृद्ध पिता श्री सीताराम शिवहरे के कर-कमलों से फीता कटवाकर किया। विधिवत पूजा के शुभ कार्य श्री राजेश शिवहरे की दोनों बहनों श्रीमती रेखा शिवहरे (पत्नी इंजी. वासुदेश शिवहरे ‘एक्स नेवी’, ग्वालियर) और श्रीमती मंजू शिवहरे (पत्नी श्री संजय शिवहरे ‘रेलवे’, झांसी) ने हाथों से कराए गए।

श्री राजेश शिवहरे ने अपने बहनोई इंजी. श्री वासुदेव शिवहरे (एक्स नेवी) का विशेष आभार व्यक्त किया जिनके मार्गदर्शन में होटल की परिकल्पना एवं निर्माण कार्य संपन्न हुआ। वरिष्ठ समाजसेवी इंजी. श्री वासुदेव शिवहरे शिवहरेवाणी को बताया कि होटल के बेसमेंट में पार्किंग की व्यस्था की गई है, ग्राउंड फ्लोर पर होटल का फ्रंट ऑफिस और चार कमरे हैं, जबकि फर्स्ट फ्लोर पर छह कमरे बनाए गए हैं। सभी दस कमरे पूर्ण वातानुकूलित हैं, इनमें स्टैंडर्ड इंटीरियर और फर्नीचर के साथ कस्टमर्स के आराम का पूरा ख्याल रखा गया है ताकि वे ‘एट होम’ फील कर सकें। कमरों का शुल्क भी बहुत वाजिब रखा गया है।
इंजी. वासुदेव शिवहरे ने बताया कि होटल के फर्स्ट फ्लोर पर रेस्टोरेंट और फास्टफूड सेंटर बनाया गया है। रेस्टोरेंट में अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ मात्र 69 रुपये मे भरपेट भोजन की सुविधा दी गई है। 69 रुपये की थाली में एक दाल, एक सूखी सीजनल सब्जी, एक पनीर का आइटम, 4 रोटी, चावल, पापड़, सलाद आदि दिया जाता है। रिफिलिंग और अतिरिक्त रोटी का भी कोई चार्ज नहीं है। उन्होनें बताया कि रेस्टोरेंट का कोई अनुभव नही होने के चलते फिलहाल इसके संचालन का जिम्मा एक अनुभवी संचालक को किराये पर दिया गया है।


उदघाटन समारोह में श्री राजेश शिवहरे के परिवार के सभी लोग शामिल हुए, जिनमें पिता श्री सीताराम शिवहरे के हाथों से उदघाटन कराया गया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी शिवहरे, बड़े भाई श्री मुकेश शिवहरे, भाभी श्रीमती सुषमा शिवहरे, बहन-बहनोई श्रीमती रेखा शिवहरे एवं इंजी. वासुदेव शिवहरे और श्रीमती मंजू शिवहरे एवं श्री संजय शिवहरे उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में शिवहरे समाजबंधु भी शामिल हुए। (advt)

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में