ग्वालियर/झांसी/दतिया।
आज से ठीक 26 दिन बाद 30 अप्रैल को ग्वालियर के फूलबाग में होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारियों ने अब जोर पकड़ लिया है। 51 जोड़ों की शादी का लक्ष्य लेकर ‘कलचुरी कलार महासभा ग्वालियर’ की टीम ने आसपास के नगरों में भ्रमण शुरू कर दिया है। बीते रोज महासभा अध्यक्ष श्री सुरेसचंद्र शिवहरे के नेतृतव में एक टीम ने भांडेर, डबरा, दतिया, झांसी और करैरा का दौरा कर स्थानीय समाजबंधुओं से मुलाकात की और कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पर्चे वितरित किए।




ग्वालियर की टीम बुधवार सुबह 10 बजे दो कारों से भ्रमण पर निकली थी। रास्ते में पड़ने वाले शहर-कस्बों में समाजबंधों से मुलाकात करते हुए टीम शाम करीब पांच बजे झांसी पहुंची, जहां भगवान सहस्रबाहु मंदिर परिसर में स्थानीय कलचुरी समाजबंधु उनका इंतजार कर रहे थे। स्थानीय समाजबंधुओं ने ग्वालियर टीम का जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद बहुत आत्मीय वातावरण में बैठक हुई। कलचुरी कलार महासभा के महासचिव श्री रघुवीर राय ने सभी को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सामूहिक विवाह में भाग लेने वाले जोड़ों के लिए ग्वालियर में फार्म उपलब्ध करा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 22-25 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी आवेदनों की जांच की जा रही है, खासतौर से आधार कार्ड एवं अन्य डॉक्युमेंट्स से जोड़ों की आयु का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवेदन केवल 15 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे, इसीलिए स्थानीय समाजबंधुओं से अपेक्षा है कि वे अपने यहां सामूहिक विवाह के प्रचार-प्रसार में जुट जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग आवेदन तक सकें। महासभा के अध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे ने स्वागत के लिए झांसी के समाज का आभार जताते हुए उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया।


जानकारी के मुताबिक, कलचुरी कलार महासभा ग्वालियर और कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस सामूहिक विवाह में वर पक्ष के लिए 21 हजार रुपये और कन्यापक्ष से 11 हजार रुपये की आवेदन राशि निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र फिलहाल ग्वालियर में चार जगहों पर उपलब्ध करा दिए गए हैं, जो निन्म प्रकार हैः-
सिटी पैलेस होटल
संजय कॉम्प्लेक्स, जयेंद्रगंज, लश्कर, ग्वालियर (मो. 98262-72626)
होटल महिमा
रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-4 के निकट, ग्वालियर (मो. 98263-47357)
श्री रामस्वरूप जायसवाल
एसएन वैलवेट हाउस, मोची ओली, दयानंद मार्ग, लश्कर, ग्वालियर (मो. 96917-57863)
श्री रघुवीर राय
पीएचई कालोनी, मोती झील, ग्वालियर (मो. 98261-87408)


युवा समाजसेवी श्री हरिओम राय ने बताया कि फिलहाल बाहर के जोड़ों के लिए ग्वालियर में ही आकर आवेदन करने की व्यवस्था निर्धारित की गई है इससे जोड़ों के सत्यापन में आसानी होगी। ग्वालियर से पहुंचे शिष्टमंडल में महासभा अध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे एऴं महासचिव श्री रघुवीर राय के साथ संजीव गुप्ता, काशीराम राय, आशाराम राय, राजेश शिवहरे एवं हरिओम राय आदि भी शामिल रहे। झांसी से शिवहरे समाज समिति और कलचुरी कलार संवर्गीय महासभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। शिवहरे समाज समाज की ओर से निहालचंद्र शिवहरे, विष्णु शिवहरे एड०, अतुल गुप्ता, नरेंद्र शिवहरे, डी.एन. शिवहरे ने ग्वालियर टीम का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया, वहीं संवर्गीय के पदाधिकारी सर्वश्री हृदेश राय, भारत भूषण राय भरत राय, जगमोहन राय, मुरारी राय, लखन राय, हरीश राय आदि ने सभी को पट्के पहनाए।
(झांसी से विशेष संवाददाता विष्णु शिवहरे)
Leave feedback about this