December 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

ग्वालियर में 5 नवंबर को कलचुरि समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन; 20 सितंबर तक मांगे आवेदन; सहस्रबाहु जन्मोत्सव व अन्नकूट समारोह भी

ग्वालियर।
कलचुरि (कलार) महासभा, ग्वालियर आगामी 5 नवंबर को जी.वाय.एम.जी क्लब प्रांगण में स्वजातिय विवाहयोग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। सम्मेलन के लिए 20 सितंबर तक आवेदन (फोटो-बायोडेटा समेत) मांगे गए हैं।

महासभा के महासचिव श्री रघुवीर राय ने शिवहरेवाणी को बताया कि 5 नवंबर को जी.वाय.एम.जी. प्रांगण में परिचय सम्मेलन के साथ कलचुरी समाज के आराध्य देव भगवान राजराजेश्वर सहस्रबाहु अर्जुन जन्मोत्सव और अन्नकूट समारोह भी आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि परिचय सम्मेलन के लिए आवेदन-पत्र ग्वालियर में छह जगहों पर उपलब्ध करा दिया गए हैं। स्वजातीय बंधु वहां से आवेदन-पत्र प्राप्त कर अपने विवाहयोग्य बच्चों के फोटो-बायोडेटा के साथ 20 सितंबर तक जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर ही प्रतिभागियों को मंच से परिचय दिलाया जाएगा और पत्रिका में उनके वैवाहिक प्रस्ताव का निःशुल्क प्रकाशन किया जाएगा।

ग्वालियर में इन जगहों पर उपलब्ध हैं फार्मः-
उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र पवैया ने बताया कि ग्वालियर में फिलहाल चार जगहों पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं जो निम्न प्रकार हैः-
सिटी पैलेस होटल
संजय कॉम्प्लेक्स, जयेंद्रगंज, लश्कर, ग्वालियर (मो. 98262-72626)
श्री रघुवीर राय
पीएचई कालोनी, मोती झील, ग्वालियर (मो. 98261-87408)
होटल महिमा
रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-4 के निकट, ग्वालियर (मो. 98263-47357)
श्री रामस्वरूप जायसवाल
एसएन वैलवेट हाउस, मोची ओली, दयानंद मार्ग, लश्कर, ग्वालियर (मो. 96917-57863)
कविता मिष्ठान भंडार
चार शहर का नाका, लश्कर, ग्वालियर (मो. 93995811780
शिवहरे मेडिकल स्टोर्स
नई सड़क, लश्कर, ग्वालियर (मो.-9425770680)

बताते चलें कि कलचुरि (कलार) महासभा की ओर से गत 30 अप्रैल को सामूहिक विवाह समारोह का बेहद सफल आयोजन किया गया था, जिसमें अध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे ने मंच से अपने संबोधन में जल्द ही एक वैवाहिक परिचय सम्मेलन कराने का ऐलान कर दिया था। और, गत 6 अगस्त को चकलेश्वर महादेव मंदिर में एक सामाजिक गोट (दाल-बाटी) में उन्होंने इसकी औपचारिक घोषणा भी कर दी थी।

जानकारी के मुताबिक, कलचुरि (कलार) महासभा, ग्वालियर इस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु जल्द ही टीमें गठित करेगी। इसके अंतर्गत ग्वालियर के शहरी और ग्रामीण इलाकों समाजबंधुओं से सघन जनसंपर्क करेगी, साथ ही आसपास के जनपदों खासकर झांसी, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, धौलपुर और आगरा का दौरा कर वहां के समाजबंधुओं को उनके विवाहयोग्य स्वजातीय बच्चों का प्रतिभाग कराने के लिए प्रेरित करेगी।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video