October 8, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

ग्वालियर: युवा इंजीनियर श्री गौरव शिवहरे का निधन; उठावनी 22 सितंबर को सायं 4 से 5 बजे

ग्वालियर।
प्रतिष्ठित आबकारी कारोबारी श्री रामबाबू शिवहरे ‘जौरा वाले’ के 40 वर्षीय पुत्र श्री गौरव शिवहरे का दुखद निधन हो गया है। बीटेक शिक्षित श्री गौरव शिवहरे चंडीगढ़ में एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी के लिए काम करते थे। करीब डेढ़ महीने पहले उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया था, तब से कोमा में थे। पहले उन्हें चंडीगढ़ के ही एक प्रतिष्ठित अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजन उन्हे दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल ले गए जहां शनिवार शाम को उनका निधन हो गया। रविवार, दिनांक 21 सुबह करीब 11 बजे ग्वालियर में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। श्री गौरव शिवहरे अपने पीछे पत्नी श्रीमती तन्वी शिवहरे और दो पुत्रियों को बिलखता छोड़ गए हैं। उनकी उठावनी सोमवार, दिनांक 22.09.2025 को सायं 4 से 5 बजे तक निज निवास पर होगी।
शोकाकुल परिजनः-
रामबाबू शिवहरे (पिता)
तन्वी शिवहरे (पत्नी) ध्यानशी एवं भाव्या (पुत्री)
जगदीश शिवहरे, पप्पू शिवहरे (चाचा)
राजकुमार, अशोक, राजेश, वीरू, अमर, मनोज, पवन, शक्ति, दीपक, मयंक, अमन, शुभम (भाई)
सपना-कुंवर करण सिंह (बहन-बहनोई) एवं समस्त परिवार।
निवासः- के-32, गांधीनगर, ग्वालियर।
संपर्कः- 9977000132; 7415647055

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video