September 7, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

चकलेश्वर मंदिर की रमणिक वादियों में मौज-मस्ती और दाल-बाटी; कलचुरी महासंघ ग्वालियर की सामाजिक गोठ, पदाधिकारियों का सम्मान

ग्वालियर।
ग्वालियर में तिघरा रोड स्थित ‘चकलेश्वर महादेव मंदिर’ की रमणिक वादियों में बीते रविवार (1 सितंबर) को ‘कलचुरी महासंघ, ग्वालियर’ की सामाजिक गोठ खुशनुमा पारिवार माहौल में संपन्न हुई। इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने कुर्सी रेस व अन्य रोचक गेम्स खेले। महासंघ औऱ उसके महिला मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों के बीच आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। अंत में सभी ने स्वादिष्ट दाल-बाटी, कढ़ी-चावल और चूरमा का आनंद लिया।

कलचुरी महासंघ, ग्वालियर के संस्थापक एवं संयोजक सतीश जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे म.प्र. के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कलचुरी समाज के आराध्य भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना कर किया। पदाधिकारियों ने माला व पटका पहनाकर मंत्रीजी का स्वागत किया।

चकलेश्वर मंदिर की रमणिक वादियों में बच्चों और महिलाओं ने जमकर मस्ती की। कुर्सी रेस और अन्य गेम्स खेले गए, जिसमें प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक बच्चे को उपहार स्वरूप लंच बॉक्स और वाटर-ब़ॉटल प्रदान की गई। वहीं महिलाओं की कुर्सी रेस की प्रथम चार विजेताओं को भी केतली, ड्रायफ्रूट बॉक्स जैसे उपयोगी उपहार दिए गए। इस दौरान महासंघ और महिला मंडल की कार्यकारिणियों के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा ‘प्रमाण-पत्र’ दिलवाए गए। सभी ने समाजसेवा को ही अपना प्रथम लक्ष्य मानने का संकल्प लिया।

अंत में नरेश शिवहरे (एलआईली) ने सभी का आभार व्यक्त किया। जिसके बाद सभी ने दाल-बाटी, चूरमा, कढ़ी-चावल की प्रसादी का आनंद लिया। अध्यक्ष भजनलाल राय, कोषाध्यक्ष राकेश शिवहरे, संजय शिवहरे, देशराज महाजन, सूरज राय, महेश जायसवाल, महिला मंडल की वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष रेखा राय, रेनू शिवहरे, राजकुमारी, भावना, रानी जायसवाल समेत सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने व्यवस्थाएं संभालीं।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video