——–परिवार की ओर से शोक संदेश——-
बड़े दुःख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारे पूज्य श्री किशनचंदजी शिवहरे (स्व. श्री गोकुलचंदजी शिवहरे) का स्वर्गवास शुक्रवार, दिनांक 23.05.2025 को हो गया है। उनकी उठावनी रविवार, दिनांक 25.05.2025 को शाम 4 से 5 बजे ‘दादा रामनाथ रिसोर्ट’ (पचवा चौराहा, शिकोहाबाद रोड, जसराना) में होगी।
शोकाकुलः-
शकुंतला देवी शिवहरे (धर्मपत्नी)
प्रमोद शिवहरे-अनीता शिवहरे, विवेक शिवहरे-सुमन शिवहरे (पुत्र-पुत्रवधु)
शशीराज शिवहरे, सतीशचंद्र शिवहरे ‘ठेकेदार’, विमल शिवहरे, सर्वेश शिवहरे, संजय शिवहरे, धर्मेंद्र शिवहरे ‘धरमू’, देवेंद्र शिवहरे ‘गोर्की’, नवीन शिवहरे ‘नगर अध्यक्ष, व्यापार मंडल जसराना’ (भतीजे)
सावन, अभिषेक, मिलन, शुभम, साजन, निखिल, दीपम, अर्जुन, नकुल, नवन (पौत्रगण), प्रभव (प्रपौत्र)
रेनू-विनोद, साधना-राम, सीमा-प्रमोद (पुत्री-दामाद)
नीरज-आशीष शिवहरे ‘जिज्ञासा पैलेस वाले’, नीलम-राजेश (भतीजी-दामाद), दिव्या-हर्ष, मोहिनी-निखिल (पौत्री-दामाद)
एवं समस्त बरेर्डिया परिवार।
ससुराल पक्षः- ओमप्रकाश, राजकुमार (नाई की मंडी वाले), आगरा
निवासः- मोहल्ला मझउआ, जसराना, फिरोजाबाद।
संपर्कः- 9837831459; 8279920226; 7017524113
फर्मः-
शिवहरे मेडिकल स्टोर, मेन चौराहा, जसराना, जिला फिरोजाबाद।
शिवहरे टाइल्स एंड सेनेट्री, शिकोहाबाद रोड, जसराना, जिला फिरोजाबाद।
शिवहरे रोप स्टोर, मेन चौराहा, जसराना, जिला फिरोजाबाद
शिवहरे कार पार्किंग, जसराना, जिला फिरोजाबाद।
श्री दाऊजी शू मैटेरियल, सदरभट्टी चौराहा, आगरा।
श्री दाऊजी फुटवियर, सदरभट्टी, आगरा।
——————————————————————————————————
जसराना (फिरोजाबाद)
फिरोजाबाद में जसराना निवासी श्री किशन चंदजी शिवहरे का निधन हो गया है। वह 87 वर्ष के थे। बीती 7 मई की रात को वह घर के बाहर टहल रहे थे, तभी एक सांड ने उन पर हमला कर दिया जिससे उनकी पसलियां टूट गई थीं। परिवारीजन उन्हें आगरा में डा. रवि सभरवाल के यहां ले गए, जहां एक्सरे कराने पर पता चला कि पसलियां उनके फेफड़े में घुस गई थी। तब से डा. रवि सभरवाल और डा. अशोक शर्मा की देखरेख मे उनका उपचार चल रहा था। दो दिन पहले उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो परिवारीजनों ने उन्हें आगरा में दिल्ली गेट स्थित समर्पण अस्पताल में भर्ती कराया जहां शुक्रवार, दिनांक 23.05,2025 की देर शाम करीब 8 बजे उनका निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा शनिवार, दिनांक 24.05.2025 को सुबह 9 बजे जसराना में उनके निवास से स्वर्गाश्रम श्मशानघाट के लिए प्रस्थान करेगी।
Leave feedback about this