November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर

जसवंतनगर की अंशिका गुप्ता की मेहनर रंग लाई; जॉब छोड़ अब आईआईएम से एमबीए की पढ़ाई

जसवंतनगर (इटावा)।
रास्ते कहां ख़त्म होते हैं ज़िंदग़ी के सफ़र में,
मंज़िल तो वहां है जहां ख्वाहिशें थम जाएं।
इटावा के जसवंतनगर की होनहार छात्रा सुश्री अंशिका गुप्ता (शिवहरे) की कामयाबी किसी गुमनाम शाइर के इस शेर की तर्जुमानी है। एक प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी में शानदार जॉब मिलने के बाद भी अंशिका ने अपने ‘सपनों की उड़ान’ जारी रखी, और मुश्किल कैट परीक्षा क्वालीफाई कर देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान ‘आईआईएम’ में दाखिला लेने में कामयाबी हासिल की। अंशिका ने आईआईएम-काशीपुर में एडमिशन लिया है जहां वह एमबीए की पढ़ाई करेंगी।

खास बात यह है कि अंशिका ने मल्टीनेशनल आईटी कंपनी ‘एसेंचर’ में डेटा एनालिस्ट की जॉब करने के साथ-साथ कैट परीक्षा की तैयारी की थी, जिसका परिणाम बीते दिनों घोषित हुआ। जसवंतनगर के प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी श्री मनोज गुप्ता (शिवहरे) उर्फ बॉबी गुप्ता की पुत्री अंशिका गुप्ता शुरू से ही होनहार छात्रा रही हैं। मनोज गुप्ता ने बताया कि अंशिका ने शुरूआती शिक्षा जसवंतनगर के सेंट पीटर्स स्कूल से की। यहीं से हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 82 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की। फिर इटावा के संत विवेकानंद कालेज से इंटरमीडियेट 84 प्रतिशत अंकों से किया। इसके बाद ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया यूनीवर्सिटी से उसने बीसीए और फिर एमसीए की पढ़ाई की। कालेज से ही प्लेसमेंट के जरिया उसको पहली जॉब एसेंचर कंपनी में मिली जहां गत तीन वर्षों से डेटा एनालिस्ट के रूप मे काम कर रही थीं।

अंशिका गुप्ता अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देती हैं। उन्होंने बताया कि पापा ने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया, तो मम्मी ने हरदम उन्हें सहयोग दिया और उसकी पढ़ाई में कभी कोई बाधा नहीं आने दी। अंशिका की मम्मी श्रीमती प्रीती गुप्ता गृहणी हैं। अंशिका का छोटा भाई सार्थक गुप्ता ने भी हाल में बीबीए करने के बाद एमबीए की तैयारी शुरू कर दी है। अंशिका की कामयाबी ने मेहनत पर उसका भरोसा और मजबूत किया है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video