जसवंतनगर (इटावा)।
प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज दक्षिणी क्षेत्र के विधायक नंदगोपाल गुप्ता ‘नंदी’ का पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव पूरे प्रदेश में ‘व्यापारी साहस दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। इस क्रम में जसवंतनगर (इटावा) में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्री विवेक गुप्ता (शिवहरे) के संयोजन में शनिवार (12 जुलाई) को बिलैया मठ मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना और प्रसादी का आयोजन किया गया।


बता दें कि प्रायगराज के नंदगोपाल गुप्ता नंदी को प्रदेश के वैश्य एवं व्यापारी समुदाय के सबसे लोकप्रिय नेताओं में गिना जाता है, जिन्होंने वैश्य समाज का शोषण करने वालों और गुडों-माफियाओं को खुली चुनौती दी। जसवंतनगर के बिलैया मठ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद श्री विवेक गुप्ता ने कहा कि ‘नंदी’ आज के युवा व्यापारियों के आदर्श हैं, क्योंकि उन्होंने बहुत साधारण व्यापारी के रूप में अपना जीवन शुरू किया था और संघर्ष से इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उन्होंने टॉफी में रैपर लपेटने से लेकर गुड़-घी तक बेचा है। नंदीजी अपने युवा समर्थकों से अक्सर इसका जिक्र करते हुए कहते हैं कि कोई काम छोटा-बड़ा नहीं होता, बनिया कभी हालात से नहीं घबराता, संघर्ष करता है। उनका प्रेरक ध्येय-वाक्य है कि बनिया को नींबू की तरह जितना निचोड़ोगे, उतना ही रस निकलेगा। श्री विवेक गुप्ता ने कहा कि ऐसे आदर्श और प्रेरणादायी व्यक्तित्व के धनी श्री नंदगोपाल नंदी के पुनर्प्राप्त, जन्मदिवस पर जरसवंतनगर मंडल के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बिलैया मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना कर उनके दीर्घायु की कामना की, और एक भंडारे का आयोजन किया।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अजय यादव बिंदू ने बताया कि वर्ष 2010 में आज ही के दिन इलाहाबाद में पूजा के लिए शिव मंदिर जाते समय नंदी पर बम से जानलेवा हमला किया गया था जिसमें दो लोग मारे गए थे, जबकि वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। भगवान की कृपा से उन्हें नया जीवनदान मिला। इसीलिए आज के दिन वैश्य समाज नंदी का पुनर्प्राप्ति जन्मोत्सव मनाता है।
बिलैया मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना के दौरान वरिष्ठ नेता रविंद्र गुप्ता, श्रेयस मिश्रा, जयशिव वाल्मीकि, अंकुश चौधरी, विकास गुप्ता, सुबोध जैन, लकी गुप्ता, सुमित जोशी, सुदीप प्रजापति, हेमंत धाकरे, उमेश शाक्य सहित दर्जनों कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
Leave feedback about this