नई दिल्ली।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीती शाम आयोजित ‘दीपावली मंगल मिलन समारोह’ क्या बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जायसवाल समाज को भाजपा के पक्ष में एकजुट करने का एक प्रयास था? केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री एवं भाजपा सांसद श्रीपाद यसो नाइक के सरकारी आवास पर हुए इस समारोह के बाद ऐसे सवाल उठना लाजिमी है। हालांकि समारोह में इस तरह की बातों की इस तर्ज पर हुईं, कि आप (ऱाजनीतिक दल) हमें टिकट दें, हम आपको वोट देंगे।

‘जायसवाल सर्वर्गीय महासभा दिल्ली एनसीआर’ के अध्यक्ष एडवोकेट शैलेन्द्र जायसवाल के संयोजन में हुए इस समारोह में केंद्रीय मंत्री श्री नाईक अस्वस्थ होने के चलते हिस्सा नहीं ले सके लेकिन, यूपी की योगी सरकार के मंत्री श्री रविंद्र जायसवाल और देशभर से ‘कलवार, कलाल, कलार’ समाज के प्रतिष्ठित समाजजनों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। समारोह में बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वहां मौजूद प्रतिष्ठित समाजजनों से स्वजातीय प्रत्याशियों को जिताने के लिए काम करने का आग्रह किया गया, वहीं सभी राजनीतिक दलों से जायसवाल समाज को अधिक से अधिक टिकट देने की मांग भी की गई। संयोजक शैलेंद्र जायसवाल ने यह मांग करते हुए कहा कि स्वजातीय प्रत्याशियों को जिताना बिहार के समाज के वोटरों की जिम्मेदारी बनती है। समारोह में केंद्रीय मंत्री श्रीपाद यशो नाइक के आयु के 73 वर्ष पूर्ण करने पर 74 दीपक प्रज्ज्वलित कर उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्री रविंद्र जायसवाल ने सर्वप्रथम भगवान श्री सहस्रबाहु अर्जुन की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। श्री शैलेंद्र जायसवाल व आयोजक मंडल के अन्य प्रमुख सदस्यों ने मुख्य अतिथि श्री रविंद्र जायसवाल को शॉल और विशाल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। बांसवाड़ा से आए वरिष्ठ समाजसेवी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हरीशचंद्र कलाल ने उन्हें राजस्थानी पगड़ी पहनाकर शक्ति-स्वरूप तलवार भेंट की। श्री रविंद्र जायसवाल ने अपने संबोधन में समाज से एकजुट होकर देश की प्रगति में सहभागिता करने और अपने समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान में योगदान करने की अपील की। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहीं समाज की कई महासभाओं को मिलकर व एकजुट होकर एक बड़ा औऱ सशक्त संगठन बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही दिल्ली में समाज के एक भवन के निर्माण की आवश्यकता जताते हुए कहा कि इस पर तुरंत एक समिति बनाकर कार्य करने को कहा। मंत्री की इस घोषणा का सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत व समर्थन किया।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक अशोक जायसवाल (इंदौर) ने अपने उद्वोधन में संगठन को पूरे देश में मजबूत करने पर बल दिया, वहीं अटल कुमार गुप्ता (कोयंबटूर) ने बिहार चुनाव के सन्दर्भ में समाज से संगठित होकर स्वजातीय प्रत्याशियों को जिताने के लिए कार्य करने का आग्रह किया। समारोह के संयोजक एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट ने अपने उद्वोधन में सभी राजनीतिक दलों के नेतृत्व से बिहार विधानसभा चुनाव में ‘कलवार, कलार, कलाल’ समाज के लोगों को अधिक अधिक टिकट देने की अपील करते हुए कहा कि स्वजातीय प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करना समाज के वोटरों की बड़ी जिम्मेदारी बनती है। समारोह के स्वागताध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल दिल्ली रहे।
समारोह में हरिशंकर जायसवाल (पूर्व विधायक मध्यप्रदेश), राजेंद्र मेवाडा (पुणे), राजाराम शिवहरे (भोपाल), राम कुमार वालिया (पूर्व मंत्री), पूर्व कुलपति गुलाबचंद जायसवाल (वाराणसी0, वी कुमार गौड़ (हैदराबाद), फूलचंद जायसवाल (मुंबई), राजकुमार जायसवाल (गोरखपुर), राष्ट्रीय युवा महासचिव नितेश जायसवाल, सुदीप जायसवाल, आलोक जायसवाल अनीता जायसवाल (लखनऊ), मनोज जायसवाल, अनुश्री जायसवाल, पवन जायसवाल, विष्णु शिवहरे (झांसी), अतुल गुप्ता (झांसी), गिरजा शंकर जायसवाल, मीनाक्षी जायसवाल, बृजेश जायसवाल, रवि जायसवाल, लोटन जायसवाल, मुकेश जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, वर्षा जायसवाल, राकेश रंजन जायसवाल, जयप्रकाश जायसवाल, कुणाल भगत, अमित भगत समेत देशभऱ से सैकड़ों की संख्या में समाजबंधुओं ने भागीदारी की।









Leave feedback about this