November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

झांसी में कलचुरी एकीकरण की पहल; दो संगठन हुए एक; समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना ही लक्ष्यः वीरेंद्र राय

झांसी।
वीरता, साहस और आत्मसम्मान के प्रतीक ऐतिहासिक शहर झांसी में कलचुरी समाज के एकीकरण की मुहीम को बड़ी ताकत मिली है। बीते रविवार को राष्ट्रीय स्तर के दो बड़े संगठन 17 साल बाद नए नाम के साथ एकजुट हो गए हैं, जबकि एक अन्य बड़े राष्ट्रीय संगठन ने भी इसमें विलय पर अपनी सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस दो दिनी आयोजन को सुखद अंजाम पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने लिए सभी ने बसेरा ग्रुप के चेयरमैन श्री वीरेंद्र राय का हार्दिक आभार व्यक्त किया और उन्हें सर्वसम्मति से नए एकीकृत संगठन ‘भारतीय कलचुरी जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा’ का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष घोषित किया। श्री वीरेंद्र राय अब तक ‘अखिल भारतीय जायसवाल समवर्गीय महासभा’ के बसंतलाल साव गुट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष थे। श्री लालचंद गुप्ता का इस नए संगठन का अध्यक्ष बनाया गया है जो अब तक साव गुट के अध्यक्ष थे, जबकि ‘अखिल भारतीय जायसवाल समवर्गीय महासभा’ के संजय जायसवाल गुट के राष्ट्रीय महासचिव श्री राकेश जायसवाल को एकीकृत महासभा का राष्ट्रीय महासचिव घोषित किया गया। खास बात यह रही कि एकीकरण की इस पहल पर अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा जैसे प्रमुख संगठन ने भी अपनी सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है। उम्मीद की जा रही है कि सर्ववर्गीय महासभा इस पर आंतरिक सर्वसम्मति बनाकर वाराणसी में प्रस्तावित भारतीय कलचुरी जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के महाधिवेशन में इसमें अपने भी एकीकरण की घोषणा कर देगी।

आपको बता दें कि कुछ समय से कलचुरी समाज को राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट किए जाने को लेकर विभिन्न बडे मंचों पर बड़े जोर-शोर से चर्चाएं चल रही हैं। बीते दिनों भोपाल में हुए अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा के 89वें स्थापना दिवस समारोह में ‘एक नाम, एक लोगो, एक ध्वज’ के स्लोगन के साथ कलचुरी समाज के विभिन्न वर्गों के एकीकरण की मजबूत अपील की गई थी। देश में अनुमानित 10 करोड़ की आबादी वाले कलचुरी समाज का एकीकरण बेशक एक बहुत बड़ा व मुश्किल लक्ष्य है, और झांसी में कलचुरी समाज के दो बड़े सामाजिक संगठनों के एकीकरण को इस दिशा में पहला कदम माना जा सकता है।
रविवार को ललितपुर रोड स्थित ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूलके सभागार में हुई भारतीय कलचुरी जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की कार्यकारिणी बैठक के मेजबान श्री वीरेंद्र राय ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे स्वजातीय बंधु तक पहुंचना ही हमारे लिए समाज के एकीकरण का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के रूप में वह चाहते हैं कि गरीब परिवारों में बेटी की शादी, बीमारों के उपचार जैसी मूलभूत समस्याओं में सहयोग के लिए एक अलग फंड एकत्र किया जाए और उससे किसी भी प्रकार के वर्ग-भेद से परे जाकर जरूरतमंद स्वजातीय परिवारों की सहायता करें, सही मायने में तभी समाज का एकीकरण संभव हो सकेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालचंद गुप्ता ने कहा कि हमें समय-समय पर समाज के बीच जाकर लोगों को जागरूक करना होगा, तभी समाज एकजुट होकर सही दिशा में आगे बढ़ सकता है।

कार्यक्रम को अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के अध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल (इंदौर), श्री प्रदीप जायसवाल (बड़ोदरा), अजय कुमार जायसवाल (लखनऊ), राष्ट्रीय कलचुरी महासंघ नागपुर के मुख्य संरक्षक दीपक जायसवाल (नागपुर), राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शिवहरे (हिंदुस्तान एक्सप्रेस, मुरैना), राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध जायसवाल (रांची), अटल कुमार गुप्ता (कोयंबटूर), शैलेंद्र जायसवाल (दिल्ली), अजय जायसवाल (दिल्ली) समेत कई वरिष्ठ समाजसेवियों ने भी संबोधित किया। बैठक में महासचिव श्री राकेश जायसवाल (सीधी) एक दुर्घटना में चोटिल होने के चलते बैठक में भागीदारी नहीं कर सके लेकिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक को संबोधित किया। उन्होंने एकीकरण पर हर्ष जताते हुए एकजुट होकर भविष्य का रास्ता तय करने की बात कही। इसी तरह संरक्षक श्री बसंतलाल साव (नागपुर) भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रू-ब-रू होकर एकीकरण पर खुशी व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में अनिल राय (नरसिंहपुर), मनोहर चौकसे (जबलपुर), ओमप्रकाश जायसवाल (लखनऊ), महिला अध्यक्ष सुमन राय (झांसी), महिला अध्यक्ष प्रमिला राय (जबलपुर) समेत कई समाजबंधुओं ने समाज के एकीकरण पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव मुन्नालाल जायसवाल (जबलपुर) ने किया। अंत में श्री वीरेंद्र राय ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इससे पूर्व अतिथियों द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। श्री वीरेंद्र राय और उनकी जीवन-संगिनी श्रीमती वर्षा राय ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं समाजबंधुओं व नारी-शक्ति को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
विशाल राय का कुशल प्रबंधन
संपूर्ण कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्थाएं बसेरा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल राय ने संभाली। आगंतुकों और अतिथियों के ठहराने औऱ उनके लिए वाहन आदि की जिम्मेदारियों का शिवहरे समाज झांसी के अध्यक्ष विष्णु शिवहरे ने तत्परता से निर्वहन किया।
ग्वालियर से विशेष उपस्थिति
बैठक में ग्वालियर से शिवहरे समाज के अध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे, महासचिव श्री रघुवीर राय, श्री धर्मवीर राय, कलचुरी एकता महासंघ ग्वालियर के अध्यक्ष श्री सतीश जायसवाल की विशेष उपस्थिति रही।
देशभर से आए अतिथि
कार्यक्रम में कृष्ण कुमार जायसवाल (मुंबई), ऊषा राय, सुषमा जायसवाल (जबलपुर), प्रदीप जायसवाल (बनारस), कैलाशनाथ जायसवाल, मंजू देवी जायसवाल (दोनों मिर्जापुर), राजहंस जायसवाल (कानपुर), वीपी जायसवाल (लखनऊ), फाल्गुन शंकर, प्रहलाद बख्शी, निशांत जायसवाल (सभी नागपुर), संजीव जायसवाल, आरडी गुप्ता, अनिल जायसवाल, भगवान सिंह जायसवाल (सभी दिल्ली), जीपी जायसवाल (लखनऊ), सिकंदर चौधरी (रांची), हरेराम चौधरी, गोविंद प्रसाद जायसवाल (दोनों पटना), रवि राय (पन्ना), अर्चना राय, स्वाति राय (दोनों नरसिंहपुर), डॉली मालवीय (भोपाल), हरीशंकर राय (टीकमगढ़), संजय कुमार राय (उमरिया), रामगोपाल डिकसेना, विनोद जायसवाल, शिवशंकर जायसवाल, ब्रजमोहन जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल (सभी कोरबा), वीडी राय, डा. राजेश जायसवाल (दोनों जबलपुर), कृष्ण कुमार जायसवाल (सिंगरौली) भी उपस्थित रहे।
झांसी के समाज की उत्साहजन भागीदारी
बैठक में झांसी के कलचुरी समाज की उपस्थिति भी खासी उत्साहजन रही। इनमें शिवहरे समाज, झांसी के पूर्व अध्यक्ष श्री जुगल किशोर शिवहरे, संरक्षक निहालचंद्र शिवहरे, नीरज शिवहरे एडवोकेट, भूपेंद्र गुप्ता, चिम्मनलाल शिवहरे, डीएन शिवहरे, अनूप शिवहरे, संगठन मंत्री नरेंद्र शिवहरे, श्रीमती शुशुम शिवहरे, श्रीमती डा. केश गुप्ता, रामेश्वर राय एडवोकेट, हरीश राय बीटू, कैलाश राय, अनिल राय, पुष्पेंद्र राय, सतीश राय, आशीष राय, आकाश राय, विशाल राय, महेश राय, उमाशंकरराय, राजकुमार राय, चंद्रभान राय, बंटी राय, संजीव जायसवाल, यश राय, सार्थक राय, स्वामी प्रसाद शिवहरे, नितिन शिवहरे, गिरीश शिवहरे, धर्मेंद्र शिवहरे, श्रीराम राय समेत खासी संख्या में समाजबंधु शामिल हुए।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video