झांसी।
झांसी के शराब कारोबारी राजकुमार राय के परिवार में कोहराम मचा है। रविवार की रात एक भयानक सड़क हादसे में उनके छोटे बेटे रिषी राय की मौत हो गई, जबकि बड़े बेटे सागर राय को बीते रोज गंभीर हालत में गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे में अन्य तीन घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
बता दें कि शराब कारोबारी राजकुमार राय मूल रूप से ललितपुर में तालबेहट ब्लॉक के गांव बार के निवासी हैं, उनके पिता स्व. श्री भैंरोंप्रसाद राय एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। बीते करीब दस वर्ष से राजकुमार राय अपने परिवार के साथ झांसी में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में रस बहार कालोनी में रह रहे थे। वह अखिल भारतीय कलचुरी जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीरेंद्र राय के निकट रिश्तेदार हैं।
परिवार के श्री प्रदीप राय एवं गिरजाशंकर राय ने शिवहरेवाणी को बताया कि घर में इस बार रक्षाबंधन की विशेष तैयारियां थीं, राजकुमार शिवहरे की बेटी पायल की शादी के बाद यह पहली रक्षाबंधन थी, जिसके चलते वह अपने पति करन के साथ जयपुर से आई हुई थी। रक्षाबंधन से एक दिन पहले रविवार को हसी-खुशी के इस माहौल में भाइयों ने पायल के पति करन को रामराजा सरकार के दर्शन कराने का प्लान बना लिया। दोपहर को रिषी राय अपने बड़े भाई सागर, जीजा करन, चचेरे भाई कपिल और मौसेरे भाई पवन के साथ जगुआर कार से ओरछा के लिए रवाना हो गया। ओरछा में सभी ने रामराजा के दर्शन किए, ओरछा में अन्य जगहों पर भी घूमे।
रात करीब 11 बजे वे ओरछा से वापस झांसी के लिए रवाना हुए। रिषी राय जगुआर चला रहा था। ओरछा से गाड़ी अभी कुछ ही दूर पहुंची थी कि मऊरानीपुर हाइवे पर नवाबाद थाना क्षेत्र में भगवंतपुरा से दिगारा के बीच खुशी ढाबे के पास अचानक एक आवारा जानवर सड़क पर आ गया। तेज रफ्तार गाड़ी को जानवर से बचाने के लिए रिषी राय ने तेजी से स्टेयरिंग घुमाया जिसके कार का संतुलन बिगड़ गया और 5-6 पलटे खाकर पलट गई। हादसे में रिषी राय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सागर, करन, कपिल और पवन घायल हो गए।
हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने सभी घायलों को झांसी के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने रिषी के शव का पोस्टमार्टम कराया, देर शाम साढ़े सात बजे बेहद गमगीन माहौल में रिषी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
रिषी के बड़े भाई सागर राय को हादसे में गंभीर अंदरुनी चोटें आई हैं, उन्हें झांसी से ग्वालियर के लिम्फ अस्पताल रैफर किया गया था, जहां उन्हें किडनी इनफेक्शन की शिकायत होने पर गुरुग्राम (हरियाणा) के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि कपिल राय अभी ग्वालियर के इसी अस्पताल में भर्ती है, उसके हाथ और कंधे के पीछे की ओर फ्रेक्चर हुआ है। वहीं दामाद करन राय और पवन राय झांसी के ही अस्पताल में भर्ती हैं।
राजकुमार राय के पड़ोसी एडवोकेट रामेश्वर राय ने बताया कि उनकी रसबहार कालोनी में माहौल बहुत गमगीन है। राजकुमार राय की पत्नी श्रीमती रजनी राय बेटे रिषी के बारे में पूछते हुए बार-बार बेहोश हुए जा रही हैं। रिषी होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुका था और पिता के काम में हाथ बंटा रहा था। बहन पायल का भी बुरा हाल है। जिस भाई को राखी बांधने वह जयपुर से आई थी, रक्षाबंधन के दिन वही भाई सूनी कलाई लेकर हमेशा के लिए दुनिया से चला गया।
समाचार
झांसीः रक्षाबंधन पर शोक में डूबा कलचुरी समाज; हादसे का शिकार हुआ राय परिवार; छोटे बेटे की मौत, बड़े की हालत गंभीर; तीन अन्य घायल
- by admin
- August 21, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 3 months ago
Leave feedback about this