झांसी।
सड़कों पर आवारा पशुओं की वजह से हादसों में मौतों का यह बढ़ता सिलसिला कब तक चलेगा? बीती 18 अगस्त को नवनिर्मित फोरलेन ‘खजुराहो हाइवे’ पर आवारा जानवर की वजह से हुए भयानक हादसे में झांसी के शराब कारोबारी श्री राजकुमार राय के दोनों पुत्रों की दर्दनाक मौत यह बड़ा सवाल छोड़ गई है। इस गंभीर मुद्दे पर सिस्टम की अनदेखी और आवारा पशुओं को रोकने के अपर्याप्त इंतजामों की कीमत लोगों को अपने लालों की जान देकर चुकानी पड़ रही हैं।
ऐसे ही हादसे का शिकार हुए श्री राजकुमार राय के 26 वर्षीय पुत्र श्री सागर राय का पार्थिव शरीर शनिवार, 7 सितंबर को सुबह 3-4 बजे झांसी पहुंचेगा। शवयात्रा श्री राजकुमार राय के निवास ‘एन-2,रसबहार कालोनी, सीपरी बाजार, झांसी’ से सुबह नौ बजे नन्दनपुरा मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। झांसी में शिवहरेवाणी के संवाददाता श्री विष्णु शिवहरे ने बताया कि श्री सागर राय पिछले 15 दिन से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मौत से जूझ रहे थे। शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे उनका निधन हो गया। गुरुग्राम में पुलिस ने उनके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद रात करीब आठ बजे परिवारीजन उनके पार्थिव शरीर को लेकर सड़क मार्ग से झांसी के लिए रवाना हो गए। उनके निकट रिश्तेदार ‘अखिल भारतीय कलचुरी जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा’ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र राय भी शोकाकुल परिवारीजनों के साथ हैं।
इधर सागर की मौत की खबर मिलते ही झांसी के लोग रसबहार कालोनी पहुंचे, लेकिन यहां श्री राजकुमार राय के घर कोई नहीं था। घर पर कुछ कर्मचारी थे जिन्होंने बताया कि परिवार के सभी लोग बेटे सागर को देखने मेदांता अस्पताल चले गए थे। और, अब उनके पार्थिव शरीर को लेकर लौट रहे हैं। श्री सागर राय अपनी पढ़ाई पूरी तक पिता का कारोबार संभाल रहे थे, जबकि 18 अगस्त को खजुराहो हाइवे पर हुए हादसे में मौके पर मौत का शिकार हुए छोटे पुत्र रिषी राय भी होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर परिवार के कारोबार में हाथ बंटा रहे थे। अपने दोनों भाइयों को खो चुकीं श्री राजकुमार राय की दोनों बेटियों रितु (पत्नी विकास जायसवाल, ग्वालियर) और शीतल (पत्नी करन हाडा, जयपुर) का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि उनकी पत्नी श्रीमती रजनी राय के दुख का तो कोई पारावार ही नहीं हैं। वह मानो सुध-बुध खो बैठी हैं।
शोकाकुल परिवारः-
राजकुमार राय-रजनी राय (माता-पिता)
रितु राय-विकास जायसवाल ‘ग्वालियर’, शीतल-करन हाडा ‘जयपुर’ (पुत्री-दामाद)
कृष्ण कुमार राय (ताऊजी), विनोद राय-सुनीता, प्रमोद राय-बबली (ताऊ-ताईजी)
सुलभ राय, सौरभ राय, अंकित राय, कपिल राय, अर्पित राय (कजिन)
निवासः- एन-2, रसबहार कालोनी, सीपरी बाजार, झांसी
संपर्कः-9893831600; 9926167960
समाचार
झांसीः श्री सागर राय की शवयात्रा 7 सितंबर को सुबह 9 बजे; आखिर कब तक सड़कों पर आवारा पशुओं की वजह से जान गंवाते रहेंगे लोग?
- by admin
- September 6, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 5 months ago
Leave feedback about this