November 23, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

झांसी में 9वां मेधावी छात्र-छात्रा समारोह जुलाई माह में; 10 जुलाई तक प्रविष्टियां मांगीं; 14 केंद्र निर्धारित किए

झांसी।
कलचुरी कलार सर्ववर्गीय समाज झांसी एवं कलचुरी परिवार झांसी की ओर से मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा। दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चे 10 जुलाई तक अपनी प्रविष्टी भेज सकते हैं।

जिला महामंत्री भारत भूषण राय ने बीते दिनों हवाना रेस्टोरेंट में कलचुरी परिवार झांसी की मासिक बैठक के बाद यह घोषणा की है। उन्होंने बताया कि मेधावी छात्र-छात्रा समारोह की तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन कार्यक्रम जुलाई माह में ही होगी। समारोह में यूपी बोर्ड, आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले जनपद के स्वजातीय छात्र-छात्राओं से प्रविष्टियां मांगी गई हैं। पात्र बच्चों को अपनी अंकतालिका को अपने एक फोटो, पता और मोबाइल नंबर के साथ आगामी 10 जुलाई तक जमा करना होगा। प्रविष्टियां जमा करने के लिए जनपद झांसी में 14 केंद्र बनाए गए हैं।

यहां जमा कर सकते हैं प्रविष्टियाः-
1- राय एण्ड कम्पनी,किराना मार्केट,सीपरी बाज़ार, झाँसी। मो.9616026862
2- चंचल फोटो फ्रेम शॉप, वन्दना स्वीटस के ऊपर, इलाईट चौराहा,झाँसी। मो.9415585111
3- राधे ऑटो पार्ट्स, रामलीला मंच, बड़ा बाज़ार, झाँसी। मो. 9415951846
4- कल्पना फ्लेक्स, कचहरी चौराहा, झाँसी। मो. 9452989068
5-भारत भूषण राय, (शिक्षक) शिवाजीनगर, झाँसी। मो.9415589878
6- राय फर्नीचर,झोकन बाग, झांसी। मो.9450082638
7-डा.मुकेश शिवहरे, शिवहरे हॉस्पिटल, पंचवटी, झांसी। मो. 9450291609
8- वाहन प्रदूषण केंद्र, चित्रा चौराहा, सीपरी बाजार झांसी । मो.9415030646
9- राजेश राय, पू.पार्षद ,बरुआसागर । मो.9918705005
10- राधा हॉस्पिटल, नारायण टॉकीज के सामने, मऊरानीपुर। मो.9415506867
11- देवेन्द्र राय, सिमराहा, झांसी। मो.8736839075
12- अंकित शिवहरे, चिरगांव। मो.8354965491
13- गौरव जनरल स्टोर, मैक्स हॉस्पिटल के सामने, हसारी। मो.8115530067
14- श्री अशोक कुमार राय,पेट्रोल पंप के सामने,खातीबाबा,झांसी। मो.7905195914

इससे पूर्व बीते रविवार को कलचुरी परीवार झांसी की तीसरी मासिक बैठक बस स्टैंड स्थित हवाना रेस्टोरेंट में हुई। अध्यक्ष श्री हृदेश राय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक राय उपस्थित रहे, जबकि श्री कृष्ण मुरारी राय व श्री राम कृपाल राय विशिष्ट अतिथि थे। महामंत्री भारत भूषण राय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आगामी मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह की रूपरेखा की विस्तार से जानकारी दी। बता दें कि कलचुरी कलवार सर्ववर्गीय समाज झांसी के तत्वावधान में गत नौ वर्षों से मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। यहां तक कि कोरोना काल में यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया था।
बैठक में वरिष्ठ समाज सेवियों एवम पदाधिकारियों ने अन्य सामाजिक विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की। बैठक में राधे राय, अशोक राय खातिबाबा, हेमन्त राय हसारी, राजबिहारी राय, रज्जन बाबू राय, राम अवतार राय, मनोज राय पैराडाइज, संतोष राय खुशी मैरिज, आनंद जायसवाल, डा.मुकेश शिवहरे, राजेश राय बरुआसागर, रवीन्द्र राय, सुनील राय बरुआसागर, अतुल राय सीपरी, अमित राय, देवेन्द्र राय सिमराहा, राम कुमार शिवहरे, रवि राय, अतुल राय ठेकेदार, देवेन्द्र राय छनियापूरा, विशाल राय आदि उपस्थित रहे। बैठक के बाद सभी ने स्व. श्री रामसिंह राय ‘दादा’ हसारी के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की। अंत में मीडिया प्रभारी राहुल शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video