October 8, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

दाऊजी मंदिर में 14 मार्च की शाम को होली मिलन और भजन संध्या; गले मिलेंगे और बरसेंगे खुशियों के रंग

आगरा।
मौसम पर होली का रंग चढ़ने लगा है। 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को धुलेंडी की तैयारी हर घर-परिवार में शुरू हो गई है। दाऊजी मंदिर भी तैयार है, 14 मार्च की शाम को होने वाले शिवहरे समाज के ‘संयुक्त होली मिलन समारोह’ के लिए, जहां हर्षोल्लास और सौहार्द्र के रंग बिखरेंगे। दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे और राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता ने सभी समाजबंधुओं से समाज के संयुक्त होली मिलन समारोह में भाग लेने का अनुरोध किया है।

इस बार की मेजबान दाऊजी मंदिर समिति ने बीते दिनों बैठक कर होली मिलन समारोह की रूपरेखा तय की। इसके मुताबिक, 14 मार्च की शाम 5 बजे से होली मिलन समारोह शुरू होगा। इस बार यह समारोह भजन संध्या के रूप में होगा जिसमें कलाकारों द्वारा होली के गीत और भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान फूलों की होली भी होगी। समारोह का मंच समाज के बच्चों के लिए ओपन रहेगा जहां वे अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। श्री बिजनेश शिवहरे ने बताया कि जो भी बच्चे डांसिंग, सिंगिंग, गीत-कविता या मंच पर पैरोडी अथवा जोक सुनाना चाहते हैं, तो वे अपने नाम किसी भी पदाधिकारी के पास दर्ज करा सकते हैं।

जैसा कि बैठक में तय किया गया कि समारोह में आने वाले समाजबंधुओं का सत्कार स्वादिष्ट ठंडाई से किया जाएगा। समाजबंधु एक-दूसरे के मस्तक पर चंदन का शीतल लेप लगाकर गले मिलेंगे और शुभकामनाओं का प्रदान करेंगे। भजन संध्या के बीच बच्चों की प्रस्तुतियां होंगी, साथ ही इच्छुक समाजबंधु समाज के मुद्दों पर अपनी बात भी रख सकते हैं। मुख्य वक्तव्य विधायक श्री विजय शिवहरे का होगा। देर शाम स्वल्पाहार के साथ समारोह का समापन होगा।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video