————परिवार की ओर से शोक संदेश———-
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूज्य श्री स्वतंत्र शिवहरे ‘लालाजी’ (पुत्र स्व. श्री नत्थीलाल शिवहरे) का स्वर्गवास गत सोमवार, दिनांक 29.07.2024 को हो गया है। उठावनी बुधवार, दिनांक 31.07.2024 को सांय 4 से 5 बजे तक महाराजा अग्रसेन भवन, लोहामंडी रोड, आगरा पर होगी।
शोकाकुलः-
मुन्नी देवी शिवहरे (पत्नी)
विशाल शिवहरे ‘लस्सी भाई’-पिंकी शिवहरे (पुत्र-पुत्रवधु)
अंजना-संजय शिवहरे, मंजू शिवहरे, प्रीती-धीरज अग्रवाल (पुत्री-दामाद)
सुदामा बाबू शिवहरे (भाई)
दयानंद शिवहरे, रामानंद शिवहरे, मनोज शिवहरे, अजय शिवहरे, विष्णु शिवहरे (भतीजे)
कान्हा (पौत्र), काव्या (पौत्री)
सुहानी, सौम्या, स्नेहा (धेवती), शौर्य, समर्थ (धेवते)
एवं समस्त परिवारीजन
निवासः-‘शिवहरे सदन’, 1/6, सेंट जोंस चौराहा, (आज प्रेस वाली गली), आगरा।
संपर्कः-9760935046
समाचार
आगराः श्री स्वतंत्र शिवहरे ‘लालाजी’ की उठावनी 31 जुलाई को सायं 4 से 5 बजे
- by admin
- July 29, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 years ago









Leave feedback about this