आगरा।
शिवहरे समाज एकता परिषद के संस्थापक-अध्यक्ष स्व. श्री अतुल शिवहरे की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार, 4 जुलाई को आगरा के शिवहरे समाजबंधुओं ने रिकार्ड रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दिल्ली गेट स्थित समर्पण ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
शिवहरे समाज एकता परिषद के संस्थापक अध्यक्ष अंशुल शिवहरे ने दोहराया है कि शिविर में एकत्र रक्त शिवहरे समाज के लिए आरक्षित किया है। इस बारे में ब्लड बैंक प्रबंधन से बातचीत हो चुकी है, जिसके आधार पर परिषद ने तय किया है कि अगले छह महीने में कोई भी समाजबंधु किसी अपने के लिए ब्लड की आकस्मिक आवश्यकता होने पर डोनर नहीं होने की स्थिति में परिषद के किसी भी पदाधिकारी से संपर्क कर सकता है। परिषद उसे बिना डोनर के ब्लड उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी।
इससे पूर्व रक्तदान शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक विजय शिवहरे के साथ दाऊजी मंदिर समिति के अध्य़क्ष बिजनेश शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, शिवहरे समाज फिरोजाबाद के अध्यक्ष कमल गुप्ता एडवोकेट ने भगवान सहस्रबाहु अर्जुन और स्व. श्री अतुल शिवहरे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। विधायक विजय शिवहरे ने अपने उदबोधन में कहा कि स्व. श्री अतुल शिवहरे ने अपने संक्षिप्त जीवनकाल में समाज की सेवा के जो कार्य किए, उन्हें शिवहरे समाज एकता परिषद के उनके दोस्त आगे बढ़ा रहे हैं जो अपने आपमें बेमिसाल है। उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान माना जाता है क्योंकि यह रिसीवर की जान तो बचाता ही है,. डोनर के लिए लाभकारी होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से शिवहरे समाज की मान-प्रतिष्ठा में निश्चय ही अभिवृद्धि होती है। मंच संचालन शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू ने किया, परिषद के अध्यक्ष अंशुल शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। उदघाटन सत्र के बाद विधायक विजय शिवहरे ने रक्तदान कक्ष में जाकर रक्तदाताओं से मुलाकात की और उन्हें इस पुण्यकार्य में भागीदारी के लिए बधाई दी। साथ ही रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए।
पंखुरी गुप्ता और आयुष शिवहरे सबसे कम आयु के डोनर
शिविर में समाजबंधुओं व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। विश्व हिंदू महासंघ के महानगर अध्यक्ष श्री किशन गुप्ता की सुपुत्री सुश्री पंखुरी गुप्ता सबसे कम आयु की डोनर थीं, जिन्होंने महज 18 वर्ष एक महीने की आयु में जीवन का पहला रक्तदान किया, वहीं ताजगंज निवासी श्री सूरज शिवहरे के सुपुत्र आयुष शिवहरे ने 20 वर्ष की आय़ु में पहली बार ब्लड डोनेट किया।
इन शिवहरे बंधुओं ने किया रक्तदान
जिन समाजबंधुओं ने रक्तदान किया, उनमें सर्वश्री धर्मेश शिवहरे, वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, विकास गुप्ता रामसिया, अजय शिवहरे अग्गू, किशन गुप्ता, सूरज शिवहरे, हरीश शिवहरे गुड़ियल, पंकज शिवहरे, अमित गुप्ता, कुशल गुप्ता, वरुण शिवहरे, अमित कुमार शिवहरे, अमित कुमार गुप्ता, दीपक शिवहरे, विशाल शिवहरे, अश्वनी शिवहरे, रोशन शिवहरे, सचिन गुप्ता, गौरव गुप्ता, विशाल गुप्ता, सुनील गुप्ता, विशाल शिवहरे, सार्थक गुप्ता, विशाल गुप्ता, आयुष शिवहरे, अमित गुप्ता, भूरेंद्र शिवहरे शामिल हैं।
परिवारीजन और दोस्त भी पीछे नहीं रहे
स्व. श्री अतुल शिवहरे के छोटे भाई डा. अनुज गुप्ता और बहनोई नवनीत गुप्ता व दीपक शिवहरे ने भी रक्तदान किया। शिविर में स्व. श्री अतुल शिवहरे के अन्य मित्रों ने भी ब्लड डोनेट किया जिनमें पंकज त्यागी, कुशाग्र वर्धन, पवन पाल, मयंक जादौन, भास्कर तिवारी, अरविंद यादव, भूपेंद्र जादौन शामिल रहे।
परिषद के साथियों ने किया रक्तदान
शिवहरे समाज एकता परिषद के संस्थापक संयोजक अमित शिवहरे, कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता, महासचिव अंकुर शिवहरे, कोषाध्यक्ष वरुण गुप्ता एडवोकेट, अंकित शिवहरे, फिरोजाबाद प्रभारी सुगम शिवहरे और पंकज शिवहरे ने भी तमाम शिविर की जिम्मेदारियां संभालने के बीच समय निकालकर रक्तदान किया।
12 महिलाओं के फार्म, केवल दो का रक्तदान
रक्तदान के लिए शिवहरे महिलाओं का उत्साह भी देखते ही बन रहा था। करीब 12 महिलाओं ने रक्तदान के लिए फार्म भरा लेकिन जांच में ज्यादातर महिलाओं में हीमोग्लोबिन की मात्रा 12.5 से कम मिली जिसके चलते उन्हें रक्तदान नहीं कराया गया। महिलाओं में केवल श्रीमती पूजा शिवहरे गोस्वामी और सुश्री पंखुरी गुप्ता से ही ब्लड डोनेट कराया जा सका।
शिविर में वरिष्ठ समाजसेवी मोतीलाल शिवहरे (बालूगंज), रामजीलाल गुप्ता (फिरोजाबाद) भी शिविर में रक्तदान की इच्छा जाहिर की, लेकिन उनकी आय़ु को देखते हुए ब्लड बैंक के विशेषज्ञ स्टाफ ने इसकी इजाजत नहीं दी। शिविर में धर्मेंद्र राज शिवहरे, आशीष शिवहरे (लाला भाई), मुकुंद शिवहरे, विपिन शिवहरे (लोहामंडी), सरजू गुप्ता काकेभाई, सुशील शिवहरे बबलू, सुनील शिवहरे पप्पू, सुनील शिवहरे, सुनील गुप्ता, अतुल शिवहरे, अमन शिवहरे समेत कई समाजबंधु पहुंचे।
इनके अलावा शिवहरे सशक्त महिला मंडल की अध्यक्ष कविता रवि गुप्ता, कंचन गुप्ता, भावना गुप्ता, चंचल गुप्ता, दीपाली शिवहरे, मीनाक्षी गुप्ता, राशी खंडेलवाल, रागिनी गुप्ता समेत कई महिलाओं की शिविर में उपस्थिति रही।
Uncategorized
समाचार
समाज
दोस्ती के जज्बे को शिवहरे समाज ने दी 51 यूनिट ब्लड की ‘सलामी’; स्व. श्री अतुल शिवहरे की पहली पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर
- by admin
- July 4, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 3 weeks ago
















Leave feedback about this