प्रथम पुण्यतिथि
स्व. श्री विनय गुप्ता
पुण्यतिथिः 25.12.2023
तुम्हारी यादों को पसंद है हमारी आंखों में नमी
हंसना भी चाहें तो रुला देती है आपकी कमी
आप हमारी आंखों का तारा थे, हमारी दुनिया का खुशरंग फूल थे जो अपनी यादों की सुगंध छोड़कर असमय ही अनंत में विलीन हो गया। आज आपकी प्रथम पुण्यतिथि पर हम अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए आपको हृदय से याद करते हैं।
हम हैं आपके….
मनोरमा गुप्ता-श्यामलाल गुप्ता (माता-पिता)
वंदना गुप्ता (पत्नी)
अजय गुप्ता-सुनीता गुप्ता (भाई-भाभी)
अर्जुन गुप्ता (पुत्र), समृद्धि गुप्ता (पुत्री)
प्रभु गुप्ता (भतीजा)
ईशा-दीपेश (भतीजी-दामाद)
निवासः-बी-7, प्रतापनगर, हैल्प आगरा के निकट, शाहगंज, आगरा।
संपर्कः-9319052719, 7017173283
प्रतिष्ठानः-
इंटीरियर फर्नीशिंग प्वाइंट
शाहगंज रोड, बोदला, आगरा।
Leave feedback about this