April 10, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
Uncategorized

परिचय सम्मेलन के लिए व्यवस्थाएं निर्धारित, दाऊजी मंदिर में बैठक में विचार-विमर्श के बाद कई निर्णय

आगरा।
आगरा में आगामी 19 नवंबर को होने वाले प्रथम कलचुरी युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी से जुड़ी व्यवस्थाएं तय कर दी गई हैं। इस संबंध में रविवार को दाऊजी मंदिर स्थित शिवहरे भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें कार्यक्रम संयोजक शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू ने अब तक की तैयारियों का विवरण देते हुए आगे की योजना की जानकारी दी। बैठक में उपस्थित समाजबंधुओं ने कार्यक्रम के लिए स्वैच्छिक वित्तपोषण भी किया।
बैठक में प्रतिष्ठित ‘हाईस्टील फाल्स सीलिंग’ और ‘ए टु जेड सीलिंग प्रोडक्ट्स’ जैसे ब्रांड के प्रोपराइटर श्री रवि गुप्ता ने सूरसदन में आयोजन वाले दिन यानी 19 नवंबर को टैंट व्यवस्था का खर्च वहन करना स्वीकार किया, तो सभी ने तालियां बजाकर उनकी सराहना की। यह प्रस्ताव बैठक की अध्यक्षता कर रहे दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे ने रखा था, जिसे रवि गुप्ता ने तत्काल और सहर्ष स्वीकार कर लिया।
कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी रामसिया विकास गुप्ता को दी गई है। शहर में परिचय सम्मेलन के होर्डिंग आदि लगवाने के इच्छुक समाजबंधु उनसे या सोम साहू से संपर्क कर सकते हैं। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’ को सूरसदन में टैंट, साउंड और मंच की व्यवस्था का प्रभार सौंपा गया है। उनके सहयोग में अमित शिवहरे (शिवहरेवाणी) और अंकित शिवहरे रहेंगे। परिचय सम्मेलन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं पंजीकरण प्रक्रिया में महिलाओं की खास भूमिका रहेगी। महिला टीम की प्रभारी श्रीमती कविता गुप्ता होंगी। टीम का गठन भी उन्हें ही करना है। फिलहाल श्रीमती प्राची शिवहरे (जिज्ञासा होटल) भी इस टीम का हिस्सा रहेंगी। पंजीकरण में श्री वरुण गुप्ता एडवोकेट के साथ कुछ अन्य युवा भी सक्रिय सहयोग करेंगे। बाहर से आने वाले अतिथियों के स्वागत एवं उनके ठहरने व भोजन आदि की व्यवस्थाएं श्री धर्मेश शिवहरे (कैलाशपुरी) के हाथों रहेगी। युवा भाजपा नेता गौरव गुप्ता व कुछ अन्य उसके सहयोग में रहेंगे।
कार्यक्रम समन्वयक श्री केके शिवहरे ने कहा कि बैठक में जो भी टीमें गठित की गई हैं, वे शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू से सामंजस्य स्थापित करते हुए अपने काम को आगे बढ़ाएं। अब आयोजन को लेकर दीपावली के बाद ही बैठक हो सकेगी। राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
सम्मानित वयोवृद्ध समाजसेवी श्री बृजमोहन शिवहरे, श्री सियाराम शिवहरे एडवोकेट एवं श्री मुन्नालाल शिवहरे की उपस्थिति में हुई इस बैठक में आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), अशोक शिवहरे अस्सो भाई, मुकुंद शिवहरे, कुलभूषण गुप्ता रामभाई, धर्मेंद्र राज शिवहरे, युवा भाजपा नेता गौरव गुप्ता, अमित शिवहरे (शिवहरेवाणी), विजय शिवहरे, संतोष गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, सुशील शिवहरे बबलू, विकास गुप्ता शिवहरे, विकास गुप्ता एडवोकेट, प्रमोद गुप्ता, हिमांशु शिवहरे, हरीश गुड़ियल, मनोज शिवहरे, सरजू गुप्ता काके, अंकुर शिवहरे, अंकित शिवहरे, सुनील शिवहरे समेत कई अन्य समाजबंधु उपस्थित रहे।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    कानपुरः श्री अजय जायसवाल नहीं रहे

    समाचार

    ग्वालियर में सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां तेज; झांसी,

    समाचार

    संशोधित…..दाऊजी मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव; फूलबंगला,

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़

    वुमन पॉवर, समाचार

    बाड़ी में वंदना शिवहरे ने संभाली ऐतिहासिक ‘श्रीराम शोभायात्रा’

    Uncategorized, समाचार

    Utkash weds Shaifali..photo album

    समाचार

    कानपुरः श्री अजय जायसवाल नहीं रहे

    समाचार

    ग्वालियर में सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां तेज; झांसी,

    समाचार

    संशोधित…..दाऊजी मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव; फूलबंगला,

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़