प्रथम पुण्यतिथि
स्व. श्री विनोद कुमार गुप्ता ‘लाला घड़ीवाले’
(पुत्र स्व. श्री रामबाबू गुप्ता)
पुण्यतिथिः- 03.09.2025
सोचा भी नहीं था कभी,
यूं साथ आपका छूटेगा
जीवनभर का स्नेह बंधन,
बीच मझधार में टूटेगा
आज एक साल हुआ आपको गए लेकिन एक पल भी ऐसा नहीं बीता जब आपकी कमी महसूस न हुई हो। आपका अचानक इतनी जल्दी.. इतनी दूर जाना, हमारे जीवन की सबसे दर्दनाक घटना है। आपका परिवार जिसकी आपने मंदिर की तरह सेवा की, अपने देवता के बिना अधूरा महसूस कर रहा है। अब तो यही कोशिश है कि आपकी स्मृतियों को ताकत बनाकर आपके दिखाए मार्ग पर चलकर उन सपनों को साकार करें, जो आपने हमारे लिए देखे थे। आज आपकी प्रथम पुण्यतिथि पर हम अश्रुपूरित नेत्रों से आपको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
हम हैं आपके…
रोहित गुप्ता, मोहित गुप्ता (पुत्रगण)
राधा गुप्ता (धर्मपत्नी)
बॉबी, अमित, अश्वनी (भतीजे)
काजल-प्रतीक शिवहरे (पुत्री-दामाद)
एल्शा (नातिनी), विहान शिवहरे (धेवता)
एवं समस्त परिवार।
निवासः-13/169, हल्का मदन, नाई की मंडी, आगरा।
संपर्कः- 9826252044; 8881567801
प्रतिष्ठानः-
गुप्ता गिफ्ट एंड वॉच कंपनी, नाई की मंडी, आगरा।
गुप्ता कास्मेटिक, नाई की मंडी, आगरा।
Leave feedback about this