January 20, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

प्रयागराज की सड़कों पर छा गई 11 दूल्हों की बारात; 15वें सामूहिक विवाह में जोड़ों पर उपहारों की बौछार; फेरों के बाद कवि सम्मेलन

प्रयागराज।
प्रयागराज में जायसवाल समाज के 15वें सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोड़ियों ने जीवनभर के लिए एक-दूसरे का हाथ थामा। शनिवार 14 दिसंबर को केपी जायसवाल इंटर कालेज में हुए इस भव्य आयोजन में 11 दूल्हों की बारात लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। जयमाल के बाद सभी युगलों ने अलग-अलग तैयार की गई वेदियों पर अग्नि के फेरे लिए। जायसवाल समाज ने नवविवाहित युगलों को सुखद भविष्य की कामना के साथ उपहारों से लाद दिया। इस दौरान कवि सम्मेलन का आयोजन भी हुआ जिसमें देशभर से कलचुरी समाज के कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं।

कार्यक्रम प्रभारी टी.एन. जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि जायसवाल समाज प्रयागराज पिछले 15 वर्षों से सामूहिक विवाह का आयोजन हो रहा है और अब तक 200 से अधिक विवाह इसके माध्यम से हो चुके हैं। हर बार की तरह इस बार भी प्रयागराज के जायसवाल समाज ने स्वजातीय नवविवाहित युगलों को भरपूर आशीर्वाद और उपहार भेंट किए।
देखते ही बन रहा था बारात का नजारा

11 दूल्हों की बारात में वर-पक्ष के लोगों के साथ ही जायसवाल समाजबंधुओं ने भी बड़े उत्साह से भागीदारी की। बैंड और डीजे के साथ बारात तयशुदा मार्ग से होते हुए दोपहर करीब 12 बजे केपी जायसवाल कालेज पहुंची। बारात के स्वागत-सत्कार के बार मंच पर जयमाला का कार्यक्रम हुआ जिसके बाद सभी जोड़ों ने अपने लिए निर्धारित मंडप में जाकर विवाह की सनातनी रस्में अदा कीं। मंच संचालन प्रमुख समाजसेवी कमलेंद्र जायसवाल ने किया।

इन जोड़ों ने लिए सात फेरे
सामूहिक विवाह में श्रीकांत जायसवाल संग रिया जायसवाल, शारदा प्रसाद जायसवाल संग सपना जायसवाल, राज जायसवाल संग उमा जायसवाल, पंकज जायसवाल संग रीना जायसवाल, संदीप जायसवाल संग मोना जायसवाल, प्रदीप जायसवाल संग शैफाली जायसवाल, शुभम संग रुचि, पवन कुमार संग चंदा देवी, संतोष कुमार जायसवाल संग रामकली, उदयभान जायसवाल संग खुश्बू जायसवाल और भूपेंद्र जायसवाल संग उषा जायसवाल अग्नि के सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। ये सभी युगल कोशांबी, चित्रकूट, कर्वी, रीवा समेत आसपास के जिलों से थे।
उपहारों में एलईडी से लेकर तवा तक
जायसवाल समाज प्रयागराज की ओर से हर जोड़े को एक सोने की नथनी, 6 फुट की स्टील अलमारी, डबल-बेड, गद्दे, रजाई, तकिये, ड्रेसिंग टेबल, एलईडी टीवी, परात (कन्यादान की), बर्तन आदि भेंट किए गए। एजी ऑफिस प्रयागराज से रिटायर्ड समाजसेवी श्री उमेश कुमार जायसवाल की ओर से पहली बार हर जोड़े को रोटी बनाने के लिए लोहे का तवा, चिमटा और कलछुली भेंट की गई।
टीएन जायसवाल की ओर से मंगलसूत्र
हर बार की तरह इस साल भी टीएन जायसवाल की ओर से प्रत्येक वधु को सोने के पांच मोतियों का मंगलसूत्र भेंट किया गया। टीएन जायसवाल पिछले कई वर्षों से प्रत्येक दुल्हन को मंगलसूत्र प्रदान करते आ रहे हैं।
शिवचरण हाडा की ओर से चांदी की पायलें
जयपुर के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री शिवचरण हाडा किन्हीं कारणों से सामूहिक विवाह में नहीं आ सके लेकिन उनकी ओऱ से हर दुल्हन को चांदी की पायल भेंट की गई। बता दें कि गत वर्ष सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे शिवचरण हाडा ने हर आयोजन में अपनी ओऱ से योगदान करने की घोषणा की थी।
आयोजन के दौरान स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी की गई थी जिसका सभी ने आनंद लिया।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video