January 30, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

प्रयागराज में निकली 16 दूल्हों की बारात; हर युगल को उपहारों के साथ राम दरबार का चित्र; जायसवाल धर्मशाला में भव्य सामूहिक विवाह

प्रयागराज।
प्रयागराज में जायसवाल समाज के 12वें सामूहिक विवाह समारोह में 16 जोड़ियों ने जीवनभर के लिए एक-दूसरे का हाथ थामा। कटघर स्थित जायसवाल धर्मशाला में रविवार को हुए इस भव्य आयोजन में 16 दूल्हों की बारात लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। जयमाल के बाद सभी युगलों ने अलग-अलग तैयार की गई वेदियों पर अग्नि के फेरे लिए। जायसवाल समाज ने जहां नवविवाहित युगलों को उनके सुखद भविष्य की कामना के साथ उपहारों से लाद दिया, वहीं उन्हें अपने घर में लगाने के लिए राम दरबार का चित्र भी भेंट किए गए।
खास बात यह रही कि इस बार मंच का बैकड्रॉप में भी कलचुरी वंश के आराध्य भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के चित्र के साथ अयोध्या के राम मंदिर और राम दरबार का चित्र भी अंकित किया गया था। हिंदू मान्यता है कि राम दरबार का चित्र घर पर लगाने जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं, इसीलिए नवविवाहित युगलों को रामदरबार के चित्र भेंट किए गए। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका डा. श्रीमती अर्चना जायसवाल और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री शिवचरण हाडा की विशेष उपस्थिति में हुए इस समारोह में प्रयागराज और आसपास के 4-5 जिलों के 16 युगलों की शादी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कराई गई। आयोजकों की ओर से प्रत्येक युगल को टीवी, अलमारी, श्रृंगार दान जैसे सामान से लेकर उपयोग होने वाले सामान भेंट किया गया। भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।
इससे पूर्व सुबह 16 दूल्हों की बारात देखने के लिए कटघर के लोग उमड़ पड़े। बारात मुट्ठीगंज के डा. केपी जायसवाल इंटर कालेज से बैंडबाजों के साथ निकली और तयशुदा रास्ते से होती हुई कटघर स्थित जायसवाल धर्मशाला पहुंची। रास्ते में कई जगह चाय, चिप्स, चिक्की आदि से बारात का स्वागत किया गया। बारात में स्थानीय जायसवाल समाज के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में बाहर से आए प्रतिष्ठित समाजबंधु भी शामिल थे जो एक दिन पूर्व राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के अधिवेशन में भाग लेने आए हुए थे। जायसवाल धर्मशाला पर बारात का जोरदार स्वागत किया गया, जिसके बाद मंच पर बारी-बारी से प्रत्येक युगल ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई।
धर्मशाला की पहली मंजिल पर 16 अलग-अलग मंडप लगाए गए थे। प्रत्येक युगल ने अपने लिए निर्धारित मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि के साथ फेरे लिए। इसके बाद सभी ने भोजन का आनंद लिया जिसकी व्यवस्था दूसरे फ्लोर पर की गई थी। सामूहिक विवाह की सभी व्यवस्थाएं आयोजक टीएन जायसवाल, कमलेंद्र जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, ब्रजेश जायसवाल, सुधीर जायसवाल, आशीष जायसवाल, किरन जायसवाल, पिन्टू जायसवाल, अरविन्द जायसवाल, संजय जायसवाल, किरन पूर्वी जायसवाल, किशोरी लाल जायसवाल, आनंद जायसवाल, रोहित जायसवाल, आलोक जायसवाल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय समाजबंधु उपस्थित रहे।
इन जोड़ों ने लिए सात फेरे
सामूहिक विवाह में जिन गीता जायसवाल संग संजय जायसवाल, तनु जायसवाल संग हिमांशु जायसवाल, साक्षी जायसवाल संग मोहित जायसवाल, रीना जायसवाल संग अजय कुमार, सावित्री जायसवाल संग संजय जायसवाल, खुश्बु जायसवाल संग अमित जायसवाल, तनूजा जायसवाल संग हिमांशु जायसवाल समेत 16 जोड़ियां अग्नि के सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। ये सभी युगल प्रयागराज और फतेहपुर, कोशांबी समेत आसपास के जिलों से थे।
बता दें कि जायसवाल समाज प्रयागराज गत 14 वर्षों से सामूहिक विवाह का आयोजन करता रहा है। बीच में कोरोना के चलते दो वर्ष यह आयोजन नहीं हो सका था। इस तरह यह 12वां सामूहिक विवाह समारोह था।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video