April 16, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

प्रशंसनीयः गोंदिया में कलार समाज इस तरह खुद करा रहा अपनी जनगणना; शहर को 22 प्रभागों में बांटकर चलाया अभियान

गोंदिया (महाराष्ट्र)।
देश में जातिगत जनगणना को लेकर गरमाती सियासत के बीच महाराष्ट्र में गोंदिया के कलचुरी कलार समाज ने अनोखी पहल की है। गोंदिया शहर के कलचुरी कलार समाज ने अपनी जनगणना खुद कराने का निर्णय लिया है।
कलार समाज के इस जनगणना अभियान से जुड़े युवा सामाजिक कार्यकर्ता समरीत कुमार पशीने ने शिवहरेवाणी को बताया कि इससे समाज की सटीक जनसंख्या के साथ ही सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी, जो सामाजिक उत्थान के प्रभावशाली प्रयास का आधार बनेगी। दरअसल महाराष्ट्र के गोंदिया में बीते दिनों कलचुरी समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती के उपलक्ष्य में कलार समाज एकत्र हुआ था। 20 नवंबर की शाम कशिश लॉन में हुई एक सभा में कलचुरी कलार समाज ने सर्वसम्मति से गोदिंया शहर में कलार समाज की जनगणना कराने का सर्वसम्मत निर्णय लिया था। बैठक में कलार समाज की जनगणना के लिए गोंदिया शहर को 22 प्रभागों में बांटा गया जिसके लिए प्रभारी भी इस बैठक में नियुक्त कर दिए गए। खास बात यह है कि जनगणना के इस कार्यक्रम में कलार समाज की महिलाओं की महत्वपूर्ण और सक्रिय भूमिका रहेगी। खासकर, शहरभर के अलग-अलग क्षेत्रों में कलार समाज के परिवारों तक पहुंचकर उनके बारे में निर्दिष्ट जानकारियां एकत्र करने की जिम्मेदारी कुछ महिला प्रतिनिधियों ने ही संभाली है। उन्हें ताकीद किया गया कि जिन कलचुरी परिवारों की एक बार गणना हो जाए तो उनके घरों पर कलार समाज का स्टिकर चस्पा कर दिया जाएगा, ताकि सनद रहे कि उक्त परिवार के सदस्यों की गणना हो चुकी है। इस बेठक में वीरेंद्र जायसवाल, मुकेश शिवहरे, रुपाली उके, डा. नीरज कटकवार, सतीश दखने, समरित कुमार नशीने, हर्ष उज्ज्वने, रवि कामटेककर, रविंद्र (गुड्डु) गजानन उके, मधुकर चौरागड़े, विजय कावडे, सौ. शारदा सोनकरनवरे, सौ. मीना एस मेश्राम, एल.यू. डोहरे, खोब्रागड़े, दीपक वाय उके, योगीराम मेश्राम, सूर्यभान मेश्राम, विवेक पलांदुरकर, जगदीश गोविंद उके, सहित कलार समाज के अनेक प्रतिनिधि मौजूद रहे थे। युवा सामाजिक कार्यकर्ता समरीत कुमार पशीने ने शिवहरेवाणी को बताया कि गोंदिया शहर की जनगणना पूर्ण हो जाने के बाद पूरे गोंदिया और भंडारा जिलों में भी इस अभियान को विस्तारित किया जाएगा। फिलहाल आगामी 2 दिसंबर को समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है जिसमें जनगणना अभियान को अंतिम रूप दिया जाएगा।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    संशोधित…..दाऊजी मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव; फूलबंगला,

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़

    समाचार

    चतुर्थ पुण्य-स्मरणः स्व. श्री गोपालदास शिवहरे

    समाचार

    पंचम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री शैलेंद्र शिवहरे ‘शैलू’

    समाचार, समाज

    सामूहिक विवाह समारोह: विधायक विजय शिवहरे से मिली ग्वालियर

    समाचार

    15वां पुण्य स्मरणः स्व. श्री गिरजाशंकरजी गुप्ता

    समाचार

    संशोधित…..दाऊजी मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव; फूलबंगला,

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़

    समाचार

    चतुर्थ पुण्य-स्मरणः स्व. श्री गोपालदास शिवहरे

    समाचार

    पंचम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री शैलेंद्र शिवहरे ‘शैलू’