आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की धरोहर दाऊजी मंदिर में ‘शिवहरे सशक्त महिला मंडल’ के 15 दिनी ‘क्रियेटिव एक्टिविटी समर कैंप’ का रंगारंग समापन मंगलवार 17 जून को हुआ। इस दौरान बच्चों ने समर कैंप में सीखे हुनर का प्रदर्शन किया, एकल और सामूहिक डांस प्रस्तुतियां दीं, माइक पर वक्तव्य कला, ढोलक के प्रदर्शन के साथ ही कैंप में तैयार मेहंदी डिजाइन, मेक्रम झूला, पर्स, वॉल हैंगिंग्स, मोबाइल स्टैंड जैसे आइटम डिसप्ले किए।


आगरा नगर निगम में वार्ड-54 (जयपुर हाउस) की पार्षद रेनू गुप्ता और शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समापन समारोह का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कैंप की बच्चियों सव्या और अन्या ने गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी। प्रस्तुति और परी ने नृत्य प्रस्तुत किया। मिस्टी, ऋषिका और दर्पण ने ग्रुप डांस किया। सव्या ने अंग्रेजी में महाभारत का संक्षिप्त सार-वर्णन किया। हर प्रस्तुति पर दाऊजी मंदिर का शिवहरे भवन तालियां की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। कार्यक्रम में स्टेज पर एक काउंटर बनाया गया था जिस पर कैंप में बच्चों द्वारा तैयार आर्टिकल्स सजाए गए थे। कैंप में सीखे बच्चों के हुनर सभी आगंतुकों को हैरान कर रहे थे। अंत में पार्षद रेनू गुप्ता और सोम साहू के साथ मानवाधिकार आयोग के जिलाध्यक्ष विकास गुप्ता शिवहरे, समाजसेवी सरजू गुप्ता काकेभाई और भाजपा नेता सुगम शिवहरे ने बच्चों को प्रशिक्षण सर्टिफिकेट प्रदान किए। साथ ही टीचर्स को भी स्मृति-स्वरूप उपहार भेंट किए गए। वहीं आयोजकों की ओर से दोनों मुख्य अतिथियों का सम्मान किया गया। अध्यक्ष कविता गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, साथी महिलाओं और पेरेंट्स का आभार व्यक्त किया। अंत में सभी ने स्वल्पाहार ग्रहण किया।


25 से अधिक बच्चों ने सीखे हुनर
मंच संचालन कर रहीं श्रीमती कंचन गुप्ता ने बताया कि 2 जून से 17 जून तक चले समर कैंप में बच्चों ने सेल्फ रेडी मेकअप, मेहंदी लगाने, मेक्रम के झूले बनाने, नॉन फायर डिश बनाने, डांस, पेंटिंग, बंधेज करने, रबर बैंड बनाने, कढ़ाई करने, ढोलक बजाने आदि का नियमित प्रशिक्षण दिया गया। कैंप में प्रस्तुति, परी, अन्या, सब्या, ऋषिका, दर्पण, खुशी, रूही, ममता, सविता, कंचन, ज्योति, बरखा, रेखा, भारती, अंजू, रेखा, खुशबू, मिस्टी, रिद्धि, सोनल, ईवा समेत 25 से अधिक बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जिनमें ज्यादातर शिवहरे समाज के बच्चे थे।
शिवहरे महिलाओं ने सिखाए हुनर
समर कैंप में शिवहरे सशक्त महिलाओं ने ही बच्चों को विभिन्न क्रियेटिव एक्टिविटीज करवाईं। अध्यक्ष कविता गुप्ता ने मेक्रम झूला और पर्स बनाने की ट्रेनिंग दी। शैलजा गुप्ता ने नॉन फायर डिश सिखाई, मीनाक्षी गुप्ता ने खुद को तैयार करने के लिए मेकअप की बेसिक ट्रेनिंग दी, राशि खंडेलवाल ने मेहंदी सजाने की ट्रेनिंग दी, दीपाली गुप्ता ने ढोलक बजाना सिखाया। रबरबैंड बनाने, कढ़ाई और बंधेज समेत अन्य गतिविधियों की ट्रेनिंग में चंचल गुप्ता, उपासना गुप्ता, रेखा गुप्ता, भावना गुप्ता, सपना गुप्ता, रिंकी गुप्ता, शैली गुप्ता, वर्षा गुप्ता, काजल गुप्ता, दीपाली गुप्ता आदि ने शिविर की गतिविधियों में सहयोग किया। शिविर में एक दिन सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग इंटरनेशल मास्टर पंकज शर्मा ने दी, वहीं एक दिन सामाजिक संस्था ‘कृति’ की ओर से कैंप के बच्चों को ‘बेड टच-गुड टच’ को पहचानने और ऐसे किसी खतरों को भांपने की तकनीक की ट्रेनिंग दी।


जाड़ों की छुट्टियों में विंटर कैंप लगाएंगेःकविता गुप्ता
अध्यक्ष श्रीमती कविता रवि गुप्ता ने कहा कि पहले समर कैंप की कामयाबी से महिला मंडल की सभी सदस्य बहुत उत्साहित है और हमारा प्रयास रहेगा कि अगले वर्ष कहीं बड़े पैमाने पर इसका आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि इस विंटर वैकेशन में एक विंटर-कैंप आयोजित करने का विचार भी मन में आ रहा है, और हम इसकी संभावनाएं तलाशेंगे। सभी ने तालियां बजाकर उनकी इस घोषणा का स्वागत किया।
भारतीय संस्कृति और संस्कार को बढ़ावा देना ही लक्ष्य
अध्यक्ष श्रीमती कविता रवि गुप्ता ने कैंप में हुई गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि ‘शिवहरे सशक्त महिला मंडल’ दरअसल शिवहरे समाज की महिलाओं को एकजुट कर भावी पीढ़ी में भारतीय संस्कृति और संस्कारों के प्रति रुझान जागृत करने का एक प्रयास है। हिंदू नववर्ष पर भजन-संध्या का आयोजन, सूरकुटीर नेत्रहीन विद्यालय में सेवा कार्य, होली आयोजन, सामूहिक गणगौर समारोह, गंगा दशहरा पर शरबत वितरण, मदर्स डे पर रामलाल वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की सेवा जैसी गतिविधियां इसकी मिसाल हैं। और, अब समर कैंप में भी सारी एक्टीविटीज इसी लक्ष्य पर आधारित रहीं।


शिक्षा के साथ कौशल भी जरूरीःसोम साहू
मुख्य अतिथि सोम साहू ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा के साथ कौशल का भी बहुत महत्व है। कौशल स्वरोजगार के रास्ते खोलता है। उन्होंने कहा कि ‘शिवहरे सशक्त महिला मंडल’ ने समर कैंप के माध्यम से बच्चों में रचनात्मक कौशल के प्रति रुझान बनाने का जो प्रयास किया है, वह निश्चय ही सराहनीय है और इस प्रयास शामिल सभी शिवहरे महिलाएं बधाई की पात्र हैं।
Leave feedback about this