बाड़ी (धौलपुर)।
बाड़ी में गुम्मट निवासी श्रीमती प्रेमदेवी शिवहरे ‘बानमोर वालीं’ (पत्नी स्व. श्री श्रींचंद शिवहरे) का निधन हो गया है। वह 74 वर्ष की थीं। तीन दिन पहले उन्हें बुखार आया था जो जानलेवा हो गया। उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार दिनांक 28.06.2024 को सुबह 8 बजे गुम्मट स्थित उनके निवास से श्री तुलसीवन मोक्षधाम के लिए प्रस्थान करेगी।
शोकाकुल परिवारः-
रामजीलाल शिवहहरे ‘बिजलीवाले’, बनवारीलाल शिवहरे, दीनदयाल शिवहरे, केशव शिवहरे (पुत्रगण)
संपर्कः-9829703590
समाचार
बाड़ीः श्रीमती प्रेमदेवी शिवहरे का निधन; शवयात्रा 28 जून को सुबह 8 बजे
- by admin
- June 27, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 year ago


Leave feedback about this