बुरहानपुर।
बुरहानपुर के जाने-माने शिक्षाविद एवं हैहय कलचुरी कलाल समाज के जिलाध्यक्ष श्री आनंद प्रकाश चौकसे को प्रतिष्ठित ‘मदर टेरेसा इंटरनेशनल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। बीती 26 अगस्त को दुबई में हुए अवार्ड समारोह में श्री चौकसे के साथ बॉलीवुड की मशूहर गायिकाओं ऊषा उत्थुप और कविता कृष्णमूर्ति को भी यह अवार्ड दिया गया। इस बीच खबर है, रविवार को बुरहानपुर के कलचुरी समाज ने श्री आनंद प्रकाश चौकसे को एक बार फिर सर्वसम्मति से ‘हैहय कलचुरी कलाल समाज’ का जिलाध्यक्ष चुना है।

बता दें कि मुंबई के ‘हारमनी फाउंडेशन’ द्वारा हर वर्ष यह अवॉर्ड समाज में न्याय, शांति और समानता को बढ़ावा देने में असाधारण योगदान करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को दिया जाता है। अवॉर्ड को मदर टेरेसा के ‘मिशनरीज ऑफ चैरिटी’ की सुपीरियर जनरल सिस्टर प्रेमा की मान्यता प्राप्त है। अवार्ड समारोह में कहा गया कि श्री आनंद प्रकाश चौकसे ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मध्य भारत को एक नई दिशा दी है। उनके ‘ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल ‘ ने हजारों ज़िंदगियों को उम्मीद दी है, तो ‘मेक्रो विज़न एकेडमी ‘ ने शिक्षा की रोशनी दूर-दराज के विद्यार्थियों तक पहुँचाई है।

बता दें कि यह वही आनंद प्रकाश चौकसे हैं जो अपनी पत्नी मंजूषा चौकसे को प्यार की निशानी के तौर पर ताजमहल जैसा घर बनाकर गिफ्ट किया था। 4 बीएचके का यह घर बाहर से हूबहू ताजमहल जैसा लगता है। इसे लेकर देश-दुनिया में वह काफी चर्चित रहे थे। वैसे, श्री चौकसे की पहचान एक शिक्षाविद और समाजसेवी के तौर पर है। वह ‘आनंद एजुकेशनल टेक्निकल एंड वोकेशनल सोसाइटी’ के संस्थापक और सचिव हैं। बुरहानपुर में उनका शिक्षण प्रतिष्ठान ‘मैक्रोविजन एडेकमी’ देश के सबसे आधुनिक गुरुकुलों (रेजीडेंशियल एकेडमी) में शुमार किया जाता है जिसमें 2200 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। बुरहानपुर में ही ‘ऑल इज वेल’ नाम से उनका एक सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल भी है जो सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।

वहीं ‘हैहय कल्चुरी कलाल समाज’ के जिलाध्यक्ष के तौर पर भी उन्होंने समाज को नई दिशा देने का कार्य किया है। उन्हीं के प्रयासों का परिणाम है कि आज बुरहानपुर में समाज के दो हाईटेक मंगल भवन (बुरहानपुर औऱ डोईफोड़िया में) हैं जो समाजबंधुओं को मांगलिक कार्यक्रमों के लिए रियायती दरों पर उपलब्ध कराए जाते हैं।

पुनः चुने गए समाज के जिलाध्यक्ष
इस बीच, खबर है कि रविवार को हैहय कल्चुरी कलाल समाज की जिला स्तरीय साधारण सभा में सर्वसम्मति से आनंद प्रकाश चौकसे को पुनः जिला अध्यक्ष चुना गया है। श्री चौकसे ने आश्वासन दिया कि बुरहानपुर के दोनों मंगल भवनों में एसी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, डोईफोडिया मंगल भवन का निर्माण कार्य भी निरंतरता से पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आर्थिक बाधाओं को समाज के विकास कार्यों में आड़े नहीं आने दिया जाएगा।
Leave feedback about this