रामपायली (बालाघाट)।
भगवान राम के पावन पदचिह्नों की तीर्थभूमि ‘रामपायली’ में कलार समाज भवन का लोकार्पण एवं भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण विधि-विधान व धूमधाम से की गई।
बता दें कि बालाघाट जिले के प्रसिद्ध रामपायली नगर के कस्बीटोला इलाके में कलार समाज भवन का निर्माण स्थानीय कलचुरी परिवारों के सहयोग से किया गया है। 210 वर्ग गज (1890 वर्ग फीट) के भूखंड पर निर्मित कलार समाज भवन के भूतल पर 27 फीट चौड़ाई और 70 फीट लंबाई का एक सामुदायिक हॉल बनवाया गया है, और इसके ऊपर प्रथम तल पर 14 फीट चौड़ाई और 15 फीट की लंबाई में मंदिर का निर्माण कराया गया है जिसमें बीते रोज कलचुरी समाज के आराध्य भगवान श्री सहस्रबाहु अर्जुन की मूर्ति के साथ ही शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा भी की गई। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गोटेगांव (नरसिंहपुर) से पधारे प्रमुख समाजसेवी एवं श्री सहस्रबाहु कलचुरी महासभा भोपाल के राष्ट्रीय महासचिव श्री पंकज चौकसे ने प्रथम तल पर खुले हिस्से मे टिनशेड का निर्माण कराने के लिए 51 हजार रुपये देने की घोषणा की, जिसका सभी ने जोरदार स्वागत किया।
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में श्री पंकज चौकसे के साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल गुड्डा और रिटायर्ड अपर संचालक हार्टिकल्चर भोपाल श्री मानिकलाल हिरवाने भी मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बालाघाट के वरिष्ठ समाजसेवी श्री अमृतलाल धुवारे ने की। समारोह के स्वजातीय बच्चों ने मंच पर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान बच्चों को आमंत्रित शिक्षाविदों और विद्वानों ने करियर संबंधी गाइडेंस और मोटिवेशनल स्पीच भी दीं। संचालन वरिष्ठ समाजसेवी श्री नरेंद्र धुवारे, श्री अंकित पालेवार और श्री शुभम धुवारे ने संयुक्त रूप से किया।
ये भी रहे मंचासीन
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में युवराज धुवारे (उपाध्यक्ष-जिला सिनियर सिटिजन फोरम बालाघाट), श्री प्रकाश राय (प्रभारी-कलचुरी भवन, भोपाल), सुमित चौरे (बालाघाट), अनिल धुवारे (पूर्व अध्यक्ष-नगर पालिका, बालाघाट), रमाशंकर जायसवाल (नरसिंहपुर), श्रीमती श्रीति पुरषोत्तम पालेवार (महिला अध्यक्ष-प्रगतशील कलार समाज, वारासिवनी), सदन साव सेवईवार (बालाघाट), नोहर सिंह डोहरे (अध्यक्ष-मराठा कलार समाज, बालाघाट), राकेश सेवईवार (पूर्व अध्यक्ष-मराठा कलार समाज, बालाघाट), अभिषेक पीपलेवार (संचालक-ब्रदर्स हेल्थ क्लब, बालाघाट), , सुनील जैसवाल (अध्यक्ष-प्रगतिशील कलार समाज, वारासिवनी), शोभेंद डहरवाल (साइबर सेल, पुलिस विभाग, बालाघाट), केवल धुवारे (बालाघाट) आदि उपस्थित रहे।
बच्चों को मोटीवेशनल स्पीच
कार्यक्रम में हितेश पीपलेवार (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, कटंगी, बालाघाट), संदीप सोनगड़े (भोपाल अकादमी), कमलकांत बिठले (मनोविज्ञानिक काउंसलर, बालाघाट), एडवोकेट प्रीति राय, जयश्री सोनवाने (अध्यक्ष-रक्षिका फाउंडेशन बालाघाट) और चंद्रकांत पीपलेवार ने बच्चों को करियर गाइंडेंस एवं मोटीवेशनल स्पीच दी।
ये संभालेंगे भवन की देखरेख का जिम्मा
कलार समाज भवन एवं भगवान सहस्रबाहु मंदिर के देखरेख का जिम्मा स्थानीय कस्बीटोला के कलार समाज के पास ही रहेगा। कार्यक्रम में कलार समाज कस्बीटोला रामपायली के अध्यक्ष मुकेश जेमी, सचिव नत्थूलाल पालेवार , कोषाध्यक्ष नंदकिशोर पालेवार उपाध्यक्ष नंदलाल डोहरे, केवल शिवहरे , सुरेंद्र बारेवार उप कोषाध्यक्ष , सहसचिव कुवर लाल पालेवार उपस्थित रहे।
इनकी रही विशेष उपस्थित
कार्यक्रम में दिनेश आदेवार कारापाटा (नागपुर), सीएल विजयावंशी प्राचार्य लांजी, सुश्री शिखा पीपलेवार एक्जीक्यूटिव इंजीनियर गोंदिया, ऊषा धुवारे संयोजक महिला कलार समाज बूढ़ी , दीपक वालोदे कोसरे कलार समाज विचार मंच नागपुर, केवल सोनकर, आशीष डोहरे भोरगड़, सुनीता डोहरे गोंदिया, चंद्रशेखर चौरागड़े , पूनम खोबरागड़े, , आदि उपस्थित थे
मंच संचालन नरेंद्र धुवारे और अंकित पालेवार शिवम धुवारे आदि की उपस्थिति विशेष रही।
एक दिन पहले शोभायात्रा से शुरू हुआ कार्यक्रम
भगवान सहस्रबाहु अर्जुन एवं शिव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह एक दिन पूर्व छह जुलाई को महिलाओं की शोभायात्रा से शुरू हुआ। कस्बीटोला में कलार भवन से शुरू हुई शोभायात्रा नगर का भ्रमण करते हुए भवन पर आकर ही समाप्त हुई। शोभायात्रा कस्बीटोला कलार समाज की महिलाओं के साथ ही रामपायली नगर की अन्य स्वजातीय महिलाओं ने कलश उठाए।
Leave feedback about this