—–परिवार की ओर से शोक संदेश—
अत्यंत दुःख के सात सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी पूज्य माताजी श्रीमती कलावती शिवहरे (पत्नी स्व. श्री नाथूरामजी शिवहरे ‘मई वाले’) अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर गुरुवार, दिनांक 06.03.2025 को प्रभु चरणों में लीन हो गई हैं। उनकी आत्मिक शांति हेतु ‘प्रार्थना सभा’ एवं उठावनी शनिवार, दिनांक 08.03.2025 को अपराह्न 3 से 4 बजे तक निज निवास पर होगी।
शोकाकुलः-
कैलाश शिवहरे-राजकुमारी, कमलेश शिवहरे-रानी शिवहरे, रामचंद्र शिवहरे-सुनीता, कृष्ण मुरारी शिवहरे- सीमा शिवहरे, दुर्गाप्रसाद शिवहरे-नीलम शिवहरे (पुत्र-पुत्रवधु)
ओमप्रकाश शिवहरे (पुत्र)
राजेश्वरी- अनिल गुप्ता ‘नोएडा’, पुष्पा-प्रमोद चौकसे ‘शिवपुरी’, गीता-राकेश शिवहरे ‘जौरा’ (पुत्री-दामाद)
निवासः- 17 बटालियन एस.ए.एफ., इटावा रोड, भिंड
संपर्कः- 9755782444; 8085025023
समाचार
भिंडः श्रीमती कलावती शिवहरे (पत्नी स्व. श्री नाथूरामजी शिवहरे) की उठावनी 8 मार्च को अपराह्न 3 से 4 बजे
- by admin
- March 7, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 days ago


Leave feedback about this